PUBG खेलते-खेलते महाराष्ट्र की Engineer युवती पंजाब के बेरोजगार को दे बैठी दिल, फिर हुआ ऐसा
पबजी खेलते-खेलते महाराष्ट्र की इंजीनियर युवती पंजाब के बेरोजगार युवक को दिल दे बैठी। वह घर से लाखों रुपये चुराकर यहां पहुंच गई लेकिन मामला पुलिस तक पह ...और पढ़ें

जेएनएन, नवांशहर। महाराष्ट्र की इंजीनियर युवती ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के दौरान हुई दोस्ती के बाद अपने घर को छोड़कर नवांशहर आ गई। यहां आकर उसने पबजी फ्रेंड से शादी रचा ली। घर से भागने से पहले वह लाखों रुपये भी चुरा लाई। भागने से एक दिन पहले ही युवती की मंगनी भी हुई थी। मामले को लेकर पुलिस ने वीरवार को न्यू टीचर कॉलोनी स्थित एक घर में दबिश दी थी, लेकिन घर में कोई नहीं मिला।
पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के सतारा जिले की रहने वाली इंजीनियर युवती का विवाह एक इंजीनियर लड़के से तय हुआ था। दोनों की मंगनी भी हो गई, लेकिन इसी बीच युवती घर से अचानक लापता हो गई। बताया जा रहा है कि युवती के परिजन सतारा में कारोबारी हैं। घर के लोग अपने स्तर पर पहले उसे ढूंढते रहे, लेकिन वह नहीं मिली।
शिकायत के बाद पुलिस ने युवती के फोन डिटेल निकलवाए तो पता चला कि वह नवांशहर के युवक से भागने वाले दिनों तक बात करती रही थी। जांच के दौरान पता चला कि युवती पबजी खेलने की शौकीन थी। इस दौरान नवांशहर के न्यू टीचर कॉलोनी के युवक से उसकी दोस्ती हो गई थी और दोनों फोन पर बातें करते थे। जब युवती की शादी तय हुई तो वह घर छोड़ युवक के घर रहने के लिए चली आई। घर से करीब साढ़े चार लाख रुपये लेकर आई।
पूरा परिवार घर को ताला लगाकर फरार
स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला है कि युवती के यहां आने के बाद लड़के के परिजनों ने उसकी शादी करवा दी। युवक कोई काम नहीं करता है। वह दो भाई हैंं। महाराष्ट्र की लड़की से शादी की बात से मोहल्ले में काफी चर्चा हुई थी कि इस परिवार को कोई भी सदस्य महाराष्ट्र में नहीं रहता है। वह लड़की पिछले तीन दिन से यहां रह रही थी। पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद छापामारी की तो पूरा परिवार ताला लगाकर फरार हो गया। महाराष्ट्र पुलिस ने फिलहाल नवांशहर में डेरा डाल दिया है। युवक के रिश्तेदारों के जरिए युवती का पता लगाया जा रहा है। थाना सिटी के इंचार्ज कुलजीत ङ्क्षसह ने कहा कि युवती की तलाश की जा रही है।
गेम ने बच्चों को बनाया हिंसक, युवाओं को बेरोजगार
बता दें, देश में लगातार बढ़ रहे पबजी (प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड) गेम के खतरनाक परिणाम सामने आने लगे हैं। गेम की लत ने जहां हिंसा, आक्रामकता व साइबर दबंगई को बढ़ावा दिया है, वहीं जब मां-बाप बच्चों को गेम खेलने से रोकते हैं तो वे खुदकशी तक कर जाते हैं। देश में कई जगह ऐसे मामले सामने आए हैं।
कई बार इस गेम पर बैन लगाने के लिए कोर्ट में याचिका भी दायर हुई है। युवाओं में भी गेम की दीवानगी इस कदर बढ़ गई है कि वे सभी कामकाज छोड़ इसे खेलने में व्यस्त रहते हैं। ताजा मामले में भी इस गेम के कारण महाराष्ट्र के एक संपन्न परिवार की इंजीनियर युवती नवांशहर के बेरोजगार युवक के पास हजारों किलोमीटर दूर से भागकर आ गई।
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।