Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव जागरूकता वैन मतदान के लिए बनी सहायक: ढिल्लों

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 28 Dec 2021 02:55 PM (IST)

    जिला चुनाव अफसर शहीद भगत सिंह नगर विशेष सारंगल की हिदायतों के अनुसार मतदाता रजिस्ट्रेशन अफसर -047 नवांशहर व डिवीजनल मजिस्ट्रेट नवांशहर डा. बलजिदर सिंह ढिल्लों ने पिछले दिनों रवाना की गई चुनाव जागरूकता वैन के सार्थक नतीजों संबंधी जानकारी देते बताया कि यह वैन निर्धारित तारीख अनुसार गांव से गांव तथा बूथ से बूथ तक जाकर लोगों में चयन अमले के प्रति जागरूकता लाने में बहुत सहायक हो रही है।

    Hero Image
    चुनाव जागरूकता वैन मतदान के लिए बनी सहायक: ढिल्लों

    जागरण संवाददाता, नवांशहर: जिला चुनाव अफसर शहीद भगत सिंह नगर विशेष सारंगल की हिदायतों के अनुसार मतदाता रजिस्ट्रेशन अफसर -047 नवांशहर व डिवीजनल मजिस्ट्रेट नवांशहर डा. बलजिदर सिंह ढिल्लों ने पिछले दिनों रवाना की गई चुनाव जागरूकता वैन के सार्थक नतीजों संबंधी जानकारी देते बताया कि यह वैन निर्धारित तारीख अनुसार गांव से गांव तथा बूथ से बूथ तक जाकर लोगों में चयन अमले के प्रति जागरूकता लाने में बहुत सहायक हो रही है। उन्होंने बताया कि इस वैन के द्वारा गांवों में जाकर एलइडी स्क्रीन पर पूरी चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाती है और लोगों में मतदान और मतदान के प्रति उत्साह पैदा किया जा रहा है। एलइडी स्क्रीन पर दिखाईं जा रही अलग -अलग दस्तावेजी फिल्मों के द्वारा वोट की महत्ता, हर वोटर को वोट डालने के लिए बिना किसी लालच, डर, जाति, धर्म या पार्टीबाजी के स्तर से ऊपर उठ कर आगे आने, चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी उम्मीदवार की तरफ से चुनाव जाब्ते का उल्लंघन करने पर जागरूक वोटर की भूमिका निभाते हुए उसकी जानकारी देने के लिए बनाईं गई शिकायत निवार्ण टीमों के बारे और मतदान संबंधी बनाई गई एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें