Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे अपनी सुरक्षा को लेकर हमेशा रहें तसर्क : सीजेएम

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 04:27 PM (IST)

    जिला व सेशन जज कंवलजीत बाजवा चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने कार्यक्रम करवया ...और पढ़ें

    Hero Image
    बच्चे अपनी सुरक्षा को लेकर हमेशा रहें तसर्क : सीजेएम

    संवाद सूत्र, नवांशहर :

    जिला व सेशन जज कंवलजीत बाजवा चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने बुधवार को सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक स्मार्ट स्कूल लंगडोआ में संगोष्ठी करवाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सीजेएम कमलदीप सिंह धालीवाल सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी शहीद भगत सिंह नगर शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए छात्रों से वर्तमान समय में अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क रहने का आग्रह किया और उन्हें चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर संपर्क करने और जरूरत पड़ने पर तत्काल मदद लेने को कहा। मुफ्त कानूनी सेवाओं के बारे में जानकारी सांझा की, वहीं उन्होंने छात्रों से समाज के जरूरतमंद लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने और आम लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए आगे आने के लिए कहा, ताकि आम लोगों तक कानूनी सेवाओं की पहुंच आसान हो सके। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की आय तीन लाख रुपये से कम है, एसी, एसटी, औद्योगिक कर्मचारी, विकलांग व्यक्ति, बच्चे, महिलाएं, बेरोजगार व्यक्ति वकील की सेवाएं मुफ्त में कैसे प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों को नशा से दूर रहने और नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और पाक्सो अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पैरा लीगल स्वयंसेवक देसराज बाली ने छात्रों से अपने माता-पिता के जीवन संघर्षो से मार्गदर्शन लेने के लिए कहा और उन्हें एक अच्छी जीवन जांच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से गुनीत कौर, कार्यवाहक प्राचार्य परमिदर सिंह, देस राज नार्थ, वासदेव परदेसी, देस राज बली पैरा लीगल वालंटियर, रोहित जांगड़ा, सागर आदि उपस्थित थे।