डीएवी स्कूल में श्रावणी समारोह करवाया
आरएमबी डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल मूसापुर रोड नवांशहर में कार्यक्रम करवाया।

जागरण संवाददाता, नवांशहर
आरएमबी डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल मूसापुर रोड नवांशहर में श्रावणी उपाक्रम समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जो प्रधानाचार्या सोनाली शर्मा एवं प्रधान अरविद घई की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपूर्ण हुआ। मुख्यातिथि के रूप में डा. एसके शर्मा सलाहकार पब्लिकेशन डीएवी सीएमसी नई दिल्ली तथा अरविद घई सेक्रेटरी आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली की छत्रछाया से समारोह का शुभारंभ किया गया। आर्यरत्न पद्मश्री अलंकृत डा. पूनम सूरी प्रधान आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के अतुल्य मार्गदर्शन में और जेपी शूर के तत्वावधान में स्कूल के प्रांगण में यह कार्यक्रम सुनियोजित हुआ। आर्य दिग्गज प्रेम कुमार भारद्वाज तथा विनोद कुमार भारद्वाज, अन्य वरिष्ठ प्रिंसिपल सतवंत कौर भुल्लर डीएवी पब्लिक स्कूल पक्खोवाल एवं एआरओ जसविदर कौर सिद्धू, मैनेजर विनोद चुघ की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। वैदिक हवन यज्ञ से श्रावणी उपाक्रम उत्सव का शुभारंभ हुआ, तत्पश्चात दीप प्रज्जवलित के साथ सर्वप्रथम सुरिदर आर्या ने अपने भजनों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। रश्मि घई ने भजनों से मां बांध दिया। नृत्य नाटिका को प्रदर्शित करके डीएवी के विद्यार्थियों ने आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद के आदर्शो और संस्कारों को उज्ज्वलित कर दिया। जिससे युवाओं को अपनी संस्कृति समझने का मौका मिलता है तथा वे उसे अच्छी तरह से समझ सकते हैं और जीवन मे उसका अनुशरण करते हैं।
इसी प्रकार आर्य समाज के संदेश का आह्वान किया। अरविद घई एवं डा. एसके शर्मा मुख्यातिथि ने अपने विचारों से विद्यार्थियों को एक अच्छे आर्य बनने की प्ररेणा दी। अंत में प्रधानाचार्या सोनाली शर्मा ने मुख्यात्थियों को सम्मान चिन्ह देकर धन्यवाद किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।