सिमरन, जसप्रीत, ऊषा, वनीता व कुल¨वदर को ब्लैक बेल्ट से नवाजा
संवाद सूत्र, नवांशहर : बेटी पढ़ाई, बेटी बचाओ के संबंध में गांव बखलौर में समूह ग्राम पंचायत
संवाद सूत्र, नवांशहर : बेटी पढ़ाई, बेटी बचाओ के संबंध में गांव बखलौर में समूह ग्राम पंचायत और भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा के प्रधान संजीव राणा की अध्यक्षता में दूसरा सालाना कराटे मुकाबले करवाए। इसका उद्घाटन हलका बंगा से शिअद के प्रत्याशी डॉ. एसके सुक्खी और राणा सोहन ¨सह एडवोकेट दिल्ली हाईकोर्ट ने किया। डॉ. सुक्खी ने कहा कि लड़कों के टूर्नामेंट तो सभी करवाते हैं, परन्तु लड़कियों के टूर्नामेंट बहुत कम देखने को मिलते हैं। इसका सारा श्रेय उन्होंने गांव के सरपंच प्रमेश ¨सह और भाजपा के युवा मोर्चा के पूर्व जिला प्रधान संजीव राणा को दिया। इस अवसर पर सिमरन कौर, जसप्रीत कौर, ऊषा, वनीता रानी, कुल¨वदर कौर विजेता रही। इन्हें ब्लैक बेल्ट देकर सम्मानित किया गया। कराटे एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप ¨सह, हुकम चंद, द¨वदर ¨सह, युधवीर ¨सह सेक्रेटरी, मनोहर लाल, तरसेम ¨सह, जरनैल ¨सह, गुरदीप नंबरदार, जसवीर ¨सह पंच, ज्ञान चंद पंच, राकेश राणा, न¨रदर ¨सह, जसपाल ¨सह आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।