लोगों से किया हर वादा निभाना है : दर्शन लाल
बलाचौर से विधायक दर्शन लाल मंगूपुर चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बलाचौर :
बलाचौर से विधायक दर्शन लाल मंगूपुर चुनाव प्रचार को तेज कर क्षेत्र के लोगों से प्रतिदिन विभिन्न गांवों में मुलाकात कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बैठक के दौरान बलाचौर निर्वाचन क्षेत्र के गांवों भरथला बेट, कुहाड़, घुडका मंड, चाहल, चाहल जट्टां, महमूदपुर गादरी में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को गिनाए गए और लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोटे करने का आग्रह किया गया। इस बीच विधायक मंगूपुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह क्षेत्र की जनता के ऋणी हैं, जिन्होंने उन्हें जीताकर विधानसभा भेजा और उन्होंने भी क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। विधायक दर्शन लाल मंगूपुर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी क्षेत्र की जनता उन्हें जीताकर विधानसभा में भेजेंगे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से वादा किया है कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और क्षेत्र के लोगों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक मंगूपुर पर भरोसा जताया और समर्थन देने का वादा करते हुए जीत की कामना की।
वहीं गांव भरथला बेट के सरपंच लखवीर घई, संदेश राज, काला प्रधान, सुरजीत सिंह फौजी, जरनैल सिंह नंबरदार, पूर्व सरपंच मास्टर गुरबचन सिंह, मोहन लाल पंच, विक्की चौधरी, लाल पंच, कैप्टन रघवीर सिंह, पंच चमन लाल, धर्मपाल, राजिदर सिंह छिदी शहरी प्रधान, मदन लाल हक्कला, निदेशक जल स्त्रोत, रशपाल, विक्की काठगढ़, जोगा सिंह उपाध्यक्ष, दीदार सिंह, संदीप निघी नंबरदार, धर्मपाल कटारिया, सेठी चौधरी मंगूपुर, सरपंच हुसैनपुर सतनाम सिंह, कुहार घुड़का, अशोक कुमार नंबरदार, सरपंच सोढ़ी, मुलख राज भूंबाला, हरमेश लाल भूंबाला, सरपंच भेड़ियां, मोहिदर पाल, सरपंच हसनपुर सतनाम सिंह, रामजी दास, सरपंच ऊषा रानी, पंच परमजीत कौर, पंच केवल किशन, पंच सतपाल सिंह, पंच भोलन देवी, पूर्व सरपंच राजपाल, पूर्व सरपंच कश्मीर चंद, पूर्व पंच वीरू राम, चाहल जट्टां सरपंच बख्शीश कौर, मोहन लाल, पंच बलजिदर कौर, पंच केवल सिंह, पंच निदर पाल, पंच पालो देवी, बलवीर सिंह, मदन लाल, महावीर गुरप्रीत सिंह, जय राम पूर्व सरपंच संडरेवाल, गुरनाम सिंह चाहल सरपंच आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।