Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थम गया चुनाव प्रचार, रोड शो निकाल उम्मीदवारों ने दिखाई ताकत

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 18 Feb 2022 10:38 PM (IST)

    शुक्रवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया। शुक्रवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    थम गया चुनाव प्रचार, रोड शो निकाल उम्मीदवारों ने दिखाई ताकत

    जागरण संवाददाता, नवांशहर :

    शुक्रवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया। शुक्रवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने के कारण उम्मीदवार सुबह छह बजे से ही प्रचार में जुटे थे। लोगों पर अपना प्रभाव दिलवाने के लिए जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों की ओर से रोड शो निकाला गया। जिले के 10 प्रत्याशियों की ओर से रोड शो में अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की गई। सबसे पहले नवांशहर में कांग्रेस के सतवीर सिंह पल्लीझिक्की ने रोड शो निकाला। दोपहर करीब 12 बजे निकले इस रोड शो में सबसे आगे सतवीर बैठे थे व लोग उन पर फूलों की वर्षा कर रहे थे। करीब तीन किलोमीटर तक रोड शो निकाला गया। सतवीर के प्रचार के लिए कोई भी स्टार प्रचारक नवांशहर में नही आया। नवांशहर में ही आजाद प्रत्याशी अंगद का रोड शो निकला। इससे एक दिन पहले राहों में अंगद ने रोड शो निकाला था। यह रोड शो भी करीब तीन किलोमीटर तक चला। भाजपा की पूनम माणिक की ओर से दोपहर के समय रोड शो निकाला गया। यह रोड शो सलोह से उनके कार्यालय से निकला। शाम के समय अकाली बसपा के उम्मीदवार नछत्तर पाल ने रोड शो निकाल कर अपनी ताकत दिखाई। नछत्तर पाल के चुनाव प्रचार के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती, सुखबीर बादल व हरसिमरत कौर बादल नवांशहर में खुद प्रचार कर चुके हैं। बलाचौर से चौधरी दर्शन लाल ने रोड शो निकाला। उनके रोड शो में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाल ने हिस्सा लिया। दर्शन लाल के हक में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी डा. कमलजीत कौर व सचिन पायलट प्रचार कर चुके हैं। वहीं बलाचौर से अकाली बसपा उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने रोड शो निकाला। सुनीता के पक्ष में सुखबीर सिंह बादल,हरसिमरत कौर बादल व बीबी जागीर कौर प्रचार कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें