शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए डीसी व एसएसपी ने संभाला मोचा
डीसी विशेष सारंगल व एसएसपी केवरदीप कौर ने रविवार को जिले में सफलतापूर्वक मतदान करवाया गया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नवांशहर :
डीसी विशेष सारंगल व एसएसपी केवरदीप कौर ने रविवार को जिले के तीन निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा चुनावों के लिए सुचारू, स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए नागरिक और पुलिस प्रशासन का नेतृत्व किया।
अधिकारियों ने जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का दौरा किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। दौरे के दौरान अधिकारियों ने न सिर्फ मतदान के संबंध में मतदाताओं से बातचीत कर फीडबैक लिया, बल्कि मतदान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से भी पूरी व्यवस्था की जानकारी ली, इसी तरह, उन्होंने मतदान केंद्रों पर प्रशासन द्वारा तैनात स्वयंसेवी छात्रों की पीठ थपथपाने और गुलाब सौंपने के अलावा युवा मतदाताओं का भी अभिनंदन किया, अधिकारियों ने मैदान का दौरा कर पूरे कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी कड़ी नजर रखी।
सारंगल और कौर ने मतदान की व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए कि मतदान प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी न हो। मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान कर्मियों से मत प्रतिशत के बारे में पूछताछ करने के अलावा उन्होंने मतदाताओं, मतदान एजेंटों और उम्मीदवारों के साथ चल रही चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तृत बातचीत भी की। अधिकारियों ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया और बूथों पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
उधर काठगढ़ में विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस हर प्रकार से अलर्ट रही। पुलिस स्टेशन काठगढ़ के तहत 50 बूथ हैं, जिनमें 15 ऐसे बूथ थे, जो संदेवनशील थे। जहां पर पुलिस की कड़ी नजर रही। थाना प्रभारी काठगढ़ भरत मसीह ने बताया कि भरथला, पनियाली, रैलमाजरा के चार बूथ, प्रेम नगर आसरों, बनां, टौंसा, कलार, रत्तेवाल के दो बूथ, सुधामाजरा आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन बूथों को संवेदनशील बूथ घोषित कर रखा था। जहां पर हमारी कड़ी नजर रही। डीएसपी बलाचौर त्रलोचन सिंह, डीएसपी नवांशहर शहबाज सिंह सारे क्षेत्र पर नजर बनाए हुए गश्त करते रहे। हर स्थान पर शांति रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।