Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काली माता मंदिर में हुआ वार्षिक भंडारा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2022 07:56 PM (IST)

    मोहल्ला सर्राफा स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में प्रबंधक कमेटी की ओर से वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    काली माता मंदिर में हुआ वार्षिक भंडारा

    संवाद सहयोगी, राहों : मोहल्ला सर्राफा स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में प्रबंधक कमेटी की ओर से वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह पांच बजे मां काली की मूर्ति का मंगल स्नान करवाया गया। उसके पश्चात मां की मूर्ति को नए वस्त्र डाले गए तथा शिगार किया गया। सुबह आठ बजे हवन यज्ञ किया गया, जिसमें पंडित पूर्ण शास्त्री द्वारा मुख्य यजमान प्रमोद वर्मा उनकी पत्नी वीना वर्मा तथा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों से हवन यज्ञ में आहूतियां डलवाई। क्षेत्र की सुख शांति की अरदास के बाद प्रबंधक कमेटी की ओर से झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की गई। इसके पश्चात महिला मंडली की ओर से मां काली का गुणगान किया गया। इस दौरान जय काली कलकत्ते वाली जय काली, दुर्गा है मेरी मां अंबे है मेरी मां, आदि भेंटों पर संगत को खूब नचाया। प्रबंधक कमेटी की ओर से आरती के उपरांत भोग लगाकर कंजक पूजन किया गया। इसके बाद समूह श्रद्धालुओं के लिए पूरी चने का लंगर अटूट बताया गया। इस अवसर पर संजीव चोपड़ा जज्जी, राजेश जोशी, राजा जोशी, अरुण चोपड़ा बॉबी, लिली चोपड़ा, रोशन लाल चोपड़ा, हैप्पी चोपड़ा, आशिम चोपड़ा, बिट्टू चोपड़ा, राजू चोपड़ा, गौरव चोपड़ा, गोगा चोपड़ा आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें