Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहों के अनीष निर्वाचन आयोग के एएसओ नियुक्ति

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2022 09:02 PM (IST)

    बिहार राज्य के आरा जिले के पियनिया में पिता अरविद कुमार सिंह व माता सरिता देवी के घर में पैदा हुए अनीष कुमार सिंह (22) की भारत सरकार के निर्वाचन आयोग ...और पढ़ें

    Hero Image
    राहों के अनीष निर्वाचन आयोग के एएसओ नियुक्ति

    रोहित कुमार जैन, राहों : बिहार राज्य के आरा जिले के पियनिया में पिता अरविद कुमार सिंह व माता सरिता देवी के घर में पैदा हुए अनीष कुमार सिंह (22) की भारत सरकार के निर्वाचन आयोग में एएसओ के पद पर नियुक्ति हुई है। इसके चलते अनीष के पैतृक गांव पियनिया (बिहार) और कर्मभूमि राहों में भी लोगों में खुशी का माहौल है। दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए अनीष कुमार सिंह ने बताया कि उसके पिता अरविद कुमार सिंह करीब 13 साल पहले (2009 में) बिहार से आकर पंजाब के जिला शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) के कस्बा राहों की धागा फैक्ट्री में काम करने के लिए आए तो परिवार को भी अपने साथ यहीं पर सेटल कर लिया। अनीष ने बताया कि हाई स्कूल की शिक्षा आदर्श बाल विद्यालय राहों से पूरी करने के बाद 11वीं की पढ़ाई सरकारी स्कूल नवांशहर और 12वीं की पढ़ाई डा. आसा नंद आर्य स्कूल से की। अनीष ने बताया कि उसके पिता का बस एक ही सपना था कि मैं केंद्र सरकार में चाहे किसी भी पद पर नौकरी करुं। पिता का सपना पूरा करने के लिए ग्रेजुएशन की पढ़ाई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर से की। इस दौरान पढ़ाई के साथ-साथ एसएससी (सीजीएल) की परीक्षा तैयारी में भी जुट गया। अनीष ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने पूर्व विधायक अंगद सिंह के साथ निजी सचिव की नौकरी भी की। दिन-रात की नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई जारी रखना बेहद कठिन था लेकिन पिता के सपने को पूरा करना भी एक मिशन था जिसे हर हालत में पूरा करना था। माता पिता के आशीर्वाद तथा भगवान की असीम कृपा से वह इस मिशन को पूरा करने में कामयाब हुआ। एसएससी सीजीएल में मैंने 1280वां रैंक हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व विधायक ने काटा केक

    भारत निर्वाचन आयोग में सहायक अनुभाग अधिकारी (असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर) के पद पर नियुक्ति की गई। अनीष कुमार सिंह की नियुक्ति पर जहां परिवार के सदस्यों को बधाई देने के लिए घर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, वहीं पूर्व विधायक अंगद सिंह ने अनीष को विशेष तौर पर अपनी कोठी में बुलाकर केक काटकर उसका मुंह मीठा करवाया और बधाई देकर उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।