Punjab Crime: नवांशहर में शराब ठेके के बाहर हुआ जबरदस्त धमाका, प्रेशर कूकर और लोहे की चादर के आर-पार हुए छर्रे
नवांशहर के जाडला में शराब के ठेके पर धमाका हुआ जिससे आसपास दहशत फैल गई। ठेके के भीतर रखे फ्रिज के शीशे टूट गए और अहाते में भी नुकसान हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक सवार युवक ने इस धमाके को अंजाम दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपित की तलाश जारी है। धमाके से पहले कुछ युवकों ने शराब खरीदी थी जिसके बाद यह घटना हुई।

जागरण संवाददाता, नवांशहर। कस्बा जाडला के राहों रोड पर स्थित शराब के ठेके के बाहर बुधवार रात करीब 9:30 बजे जोरदार धमाका हुआ। धमाके में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन धमाका इतना जबरदस्त था कि ठेके के भीतर रखे फ्रिज के शीशे टूट गए।
इसके साथ लगते अहाते में रखे डीप फ्रीजर, प्रेशर कूकर व रसोई के ऊपर लगी लोहे की चादर में सुराख हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह धमाका ठेके के बाहर बाइक पर आए एक युवक ने किया।
गौरतलब है कि बीती आठ अगस्त को भी एक ठेके के बाहर ऐसा ही धमाका किया गया था। उस मामले में पुलिस ने गुजरात से पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
एक माह में ही इस तरह का दूसरा धमाका हुआ है। ठेके के कर्मचारी सतीश कुमार व अहाता संचालक राजेश प्रताप ने बताया कि जिस समय धमाका हुआ उस समय ठेके पर दो कर्मचारियों के अलावा कोई ग्राहक मौजूद नहीं था।
धमाके से पहले खरीदी थी शराब की बोतल
अहाते में जरूर पांच से छह युवक बैठे थे। धमाके से पहले कुछ युवकों ने शराब की एक बोतल खरीदी थी और वे अहाते में बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी धमाका हुआ और चारों तरफ धुआं फैल गया और अजीब-सी दुर्गंध आने लगी।
धमाके से ठेके के बाहर की दीवार पर चार से पांच फीट की ऊंचाई पर गोल-गोल निशान पड़ गए व अहाते की रसोई पर 11 फीट के करीब की ऊंचाई पर डाली गई लोहे की चादरों में भी आर-पार सुराख हो गए।
डीएसपी राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की विभिन्न टीमें गठित की गई हैं और आरोपित की धड़पकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी गई है।
दहशत फैलाने के लिए किया गया अटैक?
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि धमाका दहशत फैलाने के लिए किया गया है। आरोपित जल्द पुलिस हिरासत में होगा। बाइक पर आए नौजवान ने किया धमाका अहाता संचालक राजेश प्रताप ने बताया कि वह ग्राहकों को सामान देकर कुर्सी पर बैठा था।
राहों रोड की तरफ से 20 से 22 वर्षीय युवक बाइक पर आया और उसने ठेके के आगे अपनी बाइक की स्पीड कम कर दी। उसने सोचा कि बाइक सवार युवक शराब खरीदने के लिए रुका है।
ऐसे में वह अहाते में बैठे ग्राहक को सामान देने के लिए उनकी तरफ चला गया। उसके मुड़ते ही एक जोरदार धमाका हुआ। जैसे ही उसने मुड़कर देखा तो उक्त बाइक सवार ने धमाके के बाद भी ठेके की तरफ कुछ फेंका और चंडीगढ़-बलाचौर की तरफ फरार हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।