Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नशे के धंधेबाजों के हौसले बुलंद

    By Edited By:
    Updated: Mon, 04 Jun 2012 02:15 AM (IST)

    कार्यालय संवाददाता, नवांशहर : शहर इन दिनों नशे की जद में फंसता जा रहा है। शहर का शायद ही कोई ऐसा कोना बचा होगा, जहां नशे के धंधेबाजों ने नशे का अपना नेटवर्क न बना रखा हो। युवाओं को नशे के चंगुल में फांसने के लिए नशे के धंधेबाजों ने विभिन्न तरीके ईजाद कर रखे हैं। पुलिस की ढुलमुल कार्यप्रणाली के कारण नशे के सौदागरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हो रखे हैं। यही वजह है कि नशे के सौदागर युवाओं को नशे की लत लगाने में कामयाब होते दिखाई दे रहे हैं। ऐसा नहीं कि पुलिस नशे के धंधेबाजों पर नकेल नहीं कस रही है, परंतु अभी तक पुलिस के हाथ छोटी मछलियां ही लगी हैं। पुलिस अभी तक बड़ी मछलियों की गिरेबान तक पहुंचने में अभी तक नाकाम साबित हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे के सप्लायर ग्रुपों को करते हैं टारगेट

    अक्सर देखने में आता है कि नशे के धंधेबाजों के निशाने पर युवाओं के गु्रप रहते हैं। बड़े घरानों के युवक उनके साफ्ट टारगेट पर रहते हैं। पहले पहल तो वे युवाओं को शौकियां तौर पर फ्री में नशे का सेवन करवाते हैं। बाद में जब उन्हें नशे की लत लग जाती है, तो उन्हें नशा बेचकर मोटी कमाई करते हैं। यह बात भी देखने को आई है कि नशे के सप्लायर इन युवाओं को नशे की सप्लाई करने के बाद तुरंत वहां से फुर्र हो जाते हैं।

    छुटभैये राजनेता बनने लगे संरक्षक

    यह बात भी देखने में आई है कि अगर पुलिस नशे के किसी सप्लायर को पकड़ने में कामयाब भी रहती है, तो वह सप्लायर कुछ ही घंटों में पुलिस की गिरफ्त से बाहर आ जाता है। पुलिस की हिरासत से उन्हें बाहर निकालने में छुटभैया नेताओं का बहुत बड़ा हाथ है। ऐसा वे सब अपनी वोट बैंक की राजनीति को कायम रखने व लोगों में अपना रसूख बनाए रखने के लिए करते हैं।

    पुलिस करती है सिविल ड्रेस में गश्त

    बीते कुछ दिनों से यह बात देखने में आई है कि सीआईए स्टाफ व सिटी पुलिस नशे के धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए शहर के विभिन्न मोहल्लों व बाजारों में गश्त कर रही है। इस मुहिम में पुलिस काफी हद तक कामयाब भी होती दिखाई दे रही है। इस बात का प्रमाण बीते दिनों में पुलिस के हत्थे चढ़े कुछ सप्लायर से मिल सकता है।

    सख्त हिदायतें करेंगे जारी : एसपी (एच)

    इस संबंध में एसपी (एच) एलएस खैहरा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पुलिस को नशे के धंधेबाजो पर नकेल कसने के लिए स्पष्ट रूप से हिदायतें जारी की गई हैं। बावजूद इसके अगर पुलिस इन पर कार्रवाई करने में नाकाम होती है, तो न इस बारे में सभी पुलिस स्टेशनों के प्रभारियों को सख्त हिदायतें जारी करेंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर