बंद के आह्वान को सफल बनाने की अपील
संवाद सहयोगी, मुकंदपुर :
बलवंत सिंह राजोआना को फांसी दिए जाने के विरोध में 28 मार्च को पंजाब बंद के आह्वान को सफल बनाने की अपील की गई है। मंगलवार को मुकंदपुर में गुरु नानक मिशन खालसा कमेटी की ओर से पुरजोर अपील की गई है कि समूह पंजाबी भाईचारे पंजाब बंद में शांतिपूर्ण ढंग से अपना रोष प्रदर्शन करेंगे। कानून व्यवस्था को कोई भी खतरा नहीं पैदा होने देंगे। सर्किल मुकंदपुर के प्रधान अवतार सिंह तारी ने कहा कि इस शांतिपूर्वक बंद में सभी को सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर अमर सिंह, कश्मीर सिंह गोसल, रणवीर सिंह बीका, रेशम सिंह, मनविंदर सिंह, गुरप्रीत गोपी, गुरशरण सिंह व अन्य उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।