सनातन धर्म स्कूल के 30 छात्र फर्स्ट डिवीजन में हुए पास
नवांशहर के डीएनआरएन एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 12वीं का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा है। प्रिसिपल किरण हांडा जुल्का ने बताया कि स्कूल में 35 विद्यार्थियों में 30 विद्यार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन प्राप्त की जिसमें आरती पुत्री वरिदर ने
जेएनएन, नवांशहर : नवांशहर के डीएनआरएन एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 12वीं का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा है। प्रिसिपल किरण हांडा जुल्का ने बताया कि स्कूल में 35 विद्यार्थियों में 30 विद्यार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन प्राप्त की, जिसमें आरती पुत्री वरिदर ने 86 प्रतिशत, प्रिया पुत्री पुरुषोत्तम लाल 83 प्रतिशत, बरीरा पुत्री हाफिज उस्मान ने 82 प्रतिशत नंबर प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। पांच विद्यार्थियों ने सेकंड डिवीजन प्राप्त की।
प्रिसिपल किरण हांडा जुल्का तथा स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान कृष्ण कुमार सरीन, स्कूल मैनेजर प्रवीण सरीन और कमेटी के अन्य सदस्यों एवं स्कूल स्टाफ आरती, जसवीर सिंह, नीतू, शिवानी, सोनिया कुमारी, श्वेता, सर्वजीत, नीनू, गुरबख्श, रविदर करबल ने सभी विद्यार्थियों और उनके माता पिता को बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।