फोटो--) 3565 लोगों ने मेडिकल कैंप का उठाया लाभ
पोजेवाल (वि) : गुरु नानक मिशन अस्पताल में गुरु नानक मिशन इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट नवांगरां कुलपुर क ...और पढ़ें

पोजेवाल (वि) : गुरु नानक मिशन अस्पताल में गुरु नानक मिशन इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट नवांगरां कुलपुर की ओर से लगाए गए एक महीने के विशाल मेडिकल कैंप की समाप्ति पर समागम करवाया गया। इस कैंप में डॉक्टरों की टीम ने 3565 मरीजों की जांच की। इस दौरान 82 मरीजों के आंखों के आपरेशन और 45 मरीजों के दूरबीन व जनरल सर्जरी से आपरेशन किए गए। समागम में अस्पताल कांप्लेक्स में बीबी कुलवंत की अगुवाई में आजाद रंग मंच चक्क देसराज ने शहीदों की याद व सामाजिक कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कोरियोग्राफी पेश की। बीबी सुशील कौर ने कैंप का लाभ लेने वाले मरीजों का धन्यवाद किया।
इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य दीपक बाली ने बाबा बुध सिंह द्वारा अच्छे समाज की सृजना के लिए किए गए कार्यो की सराहना की। बलवीर सिंह बैंस ने कैंप के सहयोगी परिवार अमृतसर भाइयों की हट्टी गढ़शंकर, मलकीत सिंह, सतपाल सिंह व कैप्टन कर्म सिंह कनाडा का धन्यवाद किया। बाबा सतपाल ने कहा कि पंजाब में नशा बड़ी समस्या है, जिसे खत्म करने के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा। ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक रघुवीर सिंह ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इस कैंप में मरीजों को नौ लाख रुपये की रियात दी गई है। कैंप में पूरा महीना मरीजों के लिए लंगर लगाया गया था। ट्रस्ट द्वारा इस तरह का कैंप हर वर्ष लगाने का फैसला लिया गया है। बाबा सतपाल सिंह ने हर वर्ष एक लाख रुपये व राजिंदर सिंह संघा ने हर वर्ष हिस्सा देने के लिए कहा। इस विशाल मेडिकल कैंप में दूरबीन से पित्त की पत्थरी, एपेंडिस, बच्चेदानी, गुर्दा, रसोली, नसबंदी, बवासीर, हार्निया के ऑपरेशन किए गए। डॉ. हरबंस कौर, एमडी मेडिसन डॉ. चेतन दुआ, डॉ. कुलवंत कौर महिला रोग विशेषज्ञ, आंखों के माहिर डॉ. गुरविंदर कौर, डॉ. ईशा दुआ चमड़ी के गुप्त रोगों के माहिर, डॉ. विवेक दांतों के माहिर ने मरीजों की जांच की।
अंत में ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबा बुध सिंह ढाहां ने कैंप में गरीबों व जरूरतमंद लोगों को लाभ लेने की अपील की। इस मौके पर महिंदर सिंह भाटिया, राजिंदर संघा, तलवण सिंह, हरभजन कौर, अजीत सिंह, डॉ. शंकर दास, हरभजन सिंह, गुरमेल सिंह, जीत सिंह, प्यारा सिंह आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।