स्वास्थ्य ही असली धन जिसे योग से बचाया जा सकता है: मक्कड़
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बंटी जिम और पार्क योग में शिविर लगाया गया।
संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बंटी जिम और पार्क योग ग्रुप ने महाराजा श्री अग्रसेन धर्मशाला में योग दिवस मनाया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। लोगों को योग के प्रति जागरूक किया और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा। इसमें नगर परिषद की अध्यक्ष बिटा अरोड़ा मुख्य अतिथि रहे और उन्होंने लोगों को योग और योग दिवस से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी।
बंटी मक्कड़ ने लोगों को विभिन्न योग आसनों की जानकारी दी और जिम के विद्यार्थियों द्वारा विशेष योगासन भी किए गए। स्वास्थ्य की बात करते हुए धन्य हैं बंटी मक्कड़ ने कहा कि आज के समय को देखते हुए हमें अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना चाहिए ताकि स्वास्थ्य बना रह सके। आज के युग में केवल योग अभ्यास ही हमें बीमारियों से बचा सकता है।
इस मौके पर सुमन सिगला, अनिल गर्ग लीला, एडवोकेट एनडी सिगला, जैन गर्ग, सुनील पटवारी, दिनेश कुमार, नीतीश पुनिहानी, विकास कुमार, जशन मक्कड़ भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।