वोट का बहुत महत्व, जरूर करें मतदान
लोकसभा के चुनाव हों या विधानसभा के सभी को मतदाीन करना चाहिए।

वोट डालना हर नागरिक का कर्तव्य जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब
लोकसभा के चुनाव हों या फिर विधानसभा, यह पांच साल के बाद आते हैं इसलिए चुनावों में वोट डालना बहुत जरूरी होता है। लोकतंत्र में वोट डालना वोटरों का कर्तव्य और जिम्मेदारी बनती है। इसलिए 20 फरवरी को होने जा रहे पंजाब विधानसभा के चुनाव में प्रत्येक मतदाता उस अधिकार का प्रयोग करें जोकि समाज, राज्य और देश की भलाई के लिए बहुत जरूरी है। जितना ज्यादा मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र भी उतना ही ज्यादा मजबूत होगा। क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। जहां पर चाहे केंद्र की सरकार और चाहे किसी राज्य की, उसे चुनने का माध्यम एक वोट ही है। इसलिए इस देश में वोट की महत्ता बहुत ज्यादा है। इस महत्ता को ध्यान में रखते हुए ही अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। चुनाव आयोग के निर्देश पर अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तमाम पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। वोट का इस्तेमाल बिना की किसी भय और लालच से करना चाहिए। किसी के पीछे लगकर नहीं अपनी सूझ बूझ से अच्छे प्रत्याशी को वोट करनी चाहिए।
- जसवंत सिंह वड़ैच, डीडीपीओ, श्री मुक्तसर साहिब ------------ हर हाल में करें मतदान
भारत में मतदान का एक बड़ा महत्व है। इसी महत्व के मद्देनजर भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से सौ फीसद मतदान के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं। जहां लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है, वहीं मतदान केंद्र पर भी उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न आए, इसके लिए प्रबंध किए जा रहे हैं। 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों, दिव्यांग व्यक्तियों और कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए उनके घर पर बैलेट पेपर से मतदान के प्रबंध किए गए हैं। इसलिए हरेक मतदाता का यह फर्ज बनता है कि वह लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान में हर हाल में भाग ले। लेकिन पूरी तरह से जागरूक होकर अच्छे प्रत्याशी को ही मतदान करें, जोकि पांच साल तक अपने हलके के विकास के अलावा लोगों की सेवा कर सके। ऐसे प्रत्याशी को कतई वोट न करें, जिसके लिए बाद में पछताना पड़े।
- डा. नरेश परूथी, समाजसेवी श्री मुक्तसर साहिब ----------
चुनाव में मतदान का बहुत महत्व
मतदान करना बहुत ही जरूरी है। मतदान से ही हम अपने इलाके के लिए अच्छा प्रतिनिधि चुनते हैं। मतदान से ही राज्य में सरकार का गठन होता है। हमारे देश में अपना प्रतिनिधि और अपनी मनचाही सरकार चुनने का यही एक तरीका है। यही हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है। इसलिए प्रत्येक मतदाता को मतदान में जरूर भाग लेना चाहिए। मतदान करने से बिलकुल गुरेज नहीं करना चाहिए। कई लोग यह सोचकर मतदान करने ही नहीं जाते कि हमें चुनाव से क्या लेना है। यह गलत सोच है। अगर हम मतदान करके अपने इलाके का अच्छा प्रतिनिध चुनेंगे तो वह हलके की समस्याओं को दूर करेगा। लोगों के सुख दुख में शामिल होगा। लेकिन मतदान के लिए सही प्रत्याशी को ही वोट करें, जोकि वास्तव में अपने इलाके और लोगों के प्रति गंभीर हो। लालच में किसी गलत प्रत्याशी को मतदान न करें। पवनप्रीत कौर, प्रिसिपल, सेंट सहारा नर्सिंग कालेज, श्री मुक्तसर साहिब। --------------- हर मतदाता करे मतदान 20 फरवरी को राज्य के विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इसमें कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं। इसदिन हरेक मतदाता को मतदान करना चाहिए लेकिन मतदान अच्छे प्रत्याशी को ही करें। जोकि अपने हलके के विकास की ओर ध्यान दे। श्री मुक्तसर साहिब शहर अनेक समस्याओं के साथ जूझ रहा है। इन समस्याओं से निजात दिलाने वाले प्रत्याशी को ही मतदान करें। गलत प्रत्याशी को मतदान करके अपना प्रत्याशी न चुने। अपना सही प्रतिनिधि ही चुनें। क्योंकि चुनाव बार-बार नहीं होते, यह पांच साल के बाद ही आते हैं। गलत प्रतिनिधि के चयन से हमें पांच साल तक पछताना पड़ेगा। - जोया महंत, श्री मुक्तसर साहिब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।