Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुक्तसर पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में AAP कार्यकर्ता सहित सहित दो गिरफ्तार, धमाके में पांच लोगों की गई थी जान

    Muktsar Firecracker Factory Blast श्री मुक्तसर साहिब के लंबी क्षेत्र में सिंघेवाला गांव स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आप कार्यकर्ता तरसेम सिंह के साथ दो अन्य आरोपियों उसके बेटे नवराज सिंह और मजदूर ठेकेदार राज कुमार को गिरफ्तार किया है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 31 May 2025 11:12 AM (IST)
    Hero Image
    Muktsar Firecracker Factory Blast मुक्तसर पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में AAP कार्यकर्ता सहित सहित दो गिरफ्तार (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। Muktsar Firecracker Factory Blast मुक्तसर के लंबी के गांव सिंघेवाला में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट मामले में जिला पुलिस ने मुख्य आरोपित AAP कार्यकर्ता तरसेम सिंह के अलावा शनिवार को दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार किए गए आरोपितों में तरसेम सिंह का बेटे नवराज सिंह और मजदूर ठेकेदार राज कुमार शामिल हैं। ठेकेदार राज कुमार घटना अए बाद से फरार था लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया है और इसका नाम बाद में एफआईआर में दर्ज किया गया। तरसेम की पत्नी सुखचैन कौर, जिनका नाम शुरू में एफआईआर में दर्ज किया गया था, फिलहाल फरार हैं।

     मुक्तसर के लंबी के गांव सिंघेवाला में अवैध पटाखा फैक्ट्री में वीरवार रात 12:50 बजे जोरदार धमाका हुआ। इससे दोमंजिला फैक्ट्री मलबे का ढेर बन गई और पांच मजदूरों की दबने से मौत हो गई। 32 लोग घायल हैं। इनमें छह साल का बच्चा भी है।

    पांच महीने पहले फैक्ट्री बनाई थी

    अवैध पटाखा फैक्ट्री आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तरसेम सिंह की थी। उसने पांच महीने पहले फैक्ट्री बनाई थी और मार्च में बेटे के नाम से लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। उसने बिना अनुमति ही फैक्ट्री शुरू कर दी। पुिलस ने घटना के बाद फरार फैक्ट्री मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

    धमाका शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी पटाखे के लिए रखे बारूद पर गिरने से हुआ, जिसकी आवाज आठ किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। दोमंजिला इमारत का मलबा 500 मीटर तक फैल गया। पुलिस व प्रशासन जानकारी न होने की बात कहकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते रहे, जबकि फैक्ट्री से थाना सिर्फ चार किमी दूर है। रात को घटना के समय फैक्ट्री में करीब 40 लोग मौजूद थे, जिनमें से कुछ सो रहे थे और कुछ काम कर रहे थे। मृतकों में सभी उत्तर प्रदेश के हैं।