Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री मुक्तसर साहिब रेलवे फाटक पर सो रहे दो लोगों को ट्रेन ने कुचला, मौके पर मौत

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 02:49 PM (IST)

    श्री मुक्तसर साहिब में जलालाबाद रोड रेलवे फाटक पर दर्दनाक हादसा हुआ। रेलवे पटरी पर सो रहे दो लोगों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई जिससे उनकी तत्काल मौत हो गई। मृतकों में एक युवक और एक बुजुर्ग शामिल हैं जो मुक्तसर के ही रहने वाले थे। यह घटना दोपहर करीब एक बजे हुई जब कोटकपूरा से फाजिल्का जा रही पैसेंजर ट्रेन मुक्तसर रेलवे स्टेशन से गुजरी।

    Hero Image
    ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। मुक्तसर के जलालाबाद रोड रेलवे फाटक पर पटरी के बीच सो रहे दो व्यक्तियों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई। जिस कारण दोनों की मौत हो गई। ट्रेन की रफ्तार ज्यादा थी और पटरी के बीच लेटे एक युवक और बुजुर्ग को पटरी से हटने का मौका तक नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार मुक्तसर के जलालाबाद रोड रेलवे फाटक के पास पटरी पर अकसर मजदूर व नशेड़ी किस्म के लोग लेटे रहते हैं। रेलवे अधिकारियों द्वारा कई बार उनको यहां से हटाया गया है लेकिन वह फिर यहीं आकर लेट जाते हैं।

    वीरवार की दोपहर करीब एक बजे कोटकपूरा से चल कर फाजिल्का को जाने के लिए जब पैसेंजर ट्रेन मुक्तसर रेलवे से चली तो जलालाबाद रोड रेलवे फाटक के पास पटरी के बीच दो कुछ मजदूर सो रहे थे। यहां जब ट्रेन ने हॉर्न दिया तो दो एक बुजुर्ग और एक अन्य युवक से सामने से हटा नहीं गया है ट्रेन इनके ऊपर से गुजर गई। युवक की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि बुजुर्ग को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी भी मौत हो गई है। मृतक दोनों मुक्तसर के ही रहने वाले हैं।