Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीवरेज जाम से परेशान दुकानदारों ने दुकानें बंद कर लगाया धरना, की नारेबाजी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2022 05:24 PM (IST)

    मेन बाजार में सीवरेज जाम की पिछले कई सालों से चली आ रही सीवरेज की समस्या से दुकानदार परेशान है।

    Hero Image
    सीवरेज जाम से परेशान दुकानदारों ने दुकानें बंद कर लगाया धरना, की नारेबाजी

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

    मेन बाजार में सीवरेज जाम की पिछले कई सालों से चली आ रही समस्या से परेशान दुकानदारों का आखिरकार मंगलवार को गुस्सा फूट पड़ा। थाना सिटी से लेकर गांधी चौक तक सीवरेज की बदहाल समस्या को लेकर दुकानदारों ने सुबह ही बाजार में ही स्थित गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के नाका नंबर दो के निकट धरना लगा दिया जोकि शाम तक चला। इस दौरान पूरा बाजार बंद रहा। बाजार में सन्नाटा छाया रहा। दुकानदारों ने डीसी, जिला प्रशासन, राज्य सरकार, क्षेत्र के आप विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ और नगर कौंसिल खिलाफ खूब नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी दुकानदार बाद में रेडक्रास भवन के पास पहुंच गए। जहां उन्होंने रेलवे रोड पर धरना देकर ट्रैफिक भी जाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत बांसल, महिदर कुमार, देसराज तनेजा, रिकू कमरा, भूषण तुली, अजय कुच्छल, संजीव धूड़िया समेत अन्य दुकानदारों का कहना था कि थाना सिटी से लेकर गांधी चौक तक मेन बाजार में सीवरेज सिस्टम बिल्कुल नाकारा हो चुका है। वर्षा के दिनों में तो समस्या बदतर हो जाती है। अभी पिछले दिनों लगातार दो दिन हुई जोरदार वर्षा से दुकानों के अंदर तक पानी भर गया था। अगर फिर से वर्षा हो जाती है तो समस्या और गंभीर हो जाएगी। वर्षा के दिनों में मेन बाजार के दुकानदारों की दुकानदारी ठप होकर रह जाती है।

    उन्होंने यह भी कहा कि गुरुद्वारा साहिब की सराय के साथ नगर कौंसिल कचरे का डंप बनाया हुआ है जहां शहर के घरों से कूडा लाकर इकट्ठा किया जाता है। डंप से दिन भर उठने वाली दुर्गंध से भी दुकानदारों का अपनी दुकानों पर बैठना मुश्किल हो जाता है। कितनी बार इस डंप को यहां से उठाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने डंप हटाकर यहां बाजार की पार्किंग बनाने की मांग की। प्रदर्शन में गुरुद्वारा साहिब के सदस्य भी शामिल हुए। धरने में भाजपा के जिला प्रधान राजेश गोरा पठेला भी पहुंचकर उनके संघर्ष में साथ देने का विश्वास दिलाया।

    उधर, कोटली रोड पर भी क्षेत्र के लोगों ने बदहाल सीवरेज व्यवस्था को लेकर रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने भी जिला प्रशासन, नगर कौंसिल और पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। इनसेट

    ईओ ने दिया समस्या का समाधान का भरोसा

    दोपहर को करीब पौने तीन बजे कार्यसाधक अधिकारी रजनीश कुमार, वाटर-व‌र्क्स विभाग के एसडीओ रमिदरजीत सिंह बेदी प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे और समस्या के बहुत जल्दी समाधान का भरोसा दिया। जिसके बाद दुकानदारों ने धरना उठा लिया।