मुक्तसर में शिवसेना नेताओं ने सिख नौजवान से की हाथापाई, कपड़े भी फाड़े; मारपीट का वीडियो वायरल
श्री मुक्तसर साहिब में शिवसेना पंजाब के नेता बस स्टैंड के बाहर धरना दे रहे थे तभी एक सिख युवक के साथ उनकी बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि शिवसेना नेताओं ने युवक को कार में पीटा और फिर बाहर निकालकर उसके कपड़े फाड़ दिए। शिवसेना के प्रधान राजेश गर्ग ने बताया कि उन्होंने पहले एक हमले की शिकायत दर्ज करवाई थी जिस पर कार्रवाई नहीं हुई।
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। मुक्तसर के बस स्टैंड के बाहर धरने पर बैठे शिवसेना पंजाब के नेताओं की राहगीर सिख युवक से बहस हो गई और मामला इतना गर्मा गया कि शिवसेना नेताओं ने सिख युवक को पहले कार के अंदर घुस कर मारपीट की और फिर बाहर निकाल कर भी मारपीट की। उसके कपड़े फाड़ दिए गए।
उधर, शिवसेना पंजाब के प्रधान राजेश गर्ग ने बताया कि 29 मई को उनके जिला प्रधान रवि कुमार के घर के गेट पर कुछ लोगों ने तलवारों से हमला किया था। उन आरोपितों के खिलाफ पुलिस चौकी बस स्टैंड और थाना सिटी में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही आरोपितों के बारे पुलिस ने पता किया।
उसी के रोष में मलोट रोड बस स्टैंड टे बाहर रोड जाम कर धरना लगाया हुआ था, लेकिन एक पगड़ीधारी युवक कार पर आया और उनके साथ बहस करने लगा और धरना उठाने के बारे कहा। जिस पर वह उनके साथ हाथापाई करने को उतारू था। इसलिए उससे मारपीट हुई है।
उधर सिख युवक ने कहा कि उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट की है जिसको सभी ने देखा है। फिलहाल मामला पुलिस के ध्यान में आ गया है वह जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।