मुक्तसर में पानी भरने से भेड़-बकरियों में फैली बीमारी, 35 मवेशियों की जान गई; 70 बीमार
श्री मुक्तसर साहिब में लगातार बारिश के कारण पशुपालकों के घरों और बाड़ों में पानी भरने से भेड़-बकरियों में बीमारी फैल गई है। बरकंदी रोड पर बलकरण सिंह नामक एक पशुपालक की 35 भेड़-बकरियां मर गई हैं और 70 बीमार हैं। उनके पैरों में रेशे पड़ गए हैं। पशुपालन विभाग जांच कर बीमारी के कारणों का पता लगाएगा।

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। जिले में पिछले कुछ दिनों से हुई लगातार बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया था। यहां तक कि मवेशियों के बाड़ों में भी पानी भर गया। इस कारण भेड़-बकरियों में एक बीमारी फैल गई है, जिससे उनकी मौत की खबरें लगातार बढ़ रही हैं।
बरकंदी रोड पर पशुपालन का काम करने वाले एक व्यक्ति की 35 भेड़-बकरियां बीमारी के कारण मर गई हैं और करीब 70 बीमार हैं। भेड़-बकरियों के बारिश के पानी में डूबे रहने के कारण उनके पैरों में रेशे पड़ गए हैं, जिससे वे दर्द से तड़प रही हैं। वे लंगड़ी हो गई हैं। उधर, पशुपालन विभाग ने कहा है कि वे बीमार बकरियों की जांच कर बीमारी के कारणों का पता लगाएंगे।
मुक्तसर निवासी बलकरण सिंह ने बताया कि उनके पास 100 से अधिक बकरियां और भेड़ें हैं। इसी से उनकी आजीविका चलती है। पिछले दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण पशुशाला में काफी पानी जमा हो गया था, जिससे उसमें बैठने से भेड़-बकरियों के पैर खराब हो गए हैं।
पैरों में रेशे भर गए हैं, जिससे बकरियां और भेड़ें दर्द से कडा़ह रही हैं। वे चल नहीं पा रही हैं, जब चलती हैं तो लंगड़ा कर चल रही हैं। इसके अलावा उन्हें चारा खाने में भी दिक्कत आ रही है। उनके पैरों में कीड़े पड़ गए हैं। बीमारी के कारण वे न तो कुछ खा पा रही हैं और न ही चल पा रही हैं।
पशु चिकित्सक ने उनका चेकअप किया है और बकरियों और भेड़ों को दवा दी जा रही है, लेकिन फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ा है। एक-एक करके लगातार बकरियां और भेड़ें मर रही हैं। आज सुबह भी एक बकरी की मौत हो गई। अब तक उनकी करीब 35 बकरियां और भेड़ें मर चुकी हैं, जिनमें 15 से अधिक भेड़ें और बाकी बकरियां हैं।
करीब 70 बकरियों के बच्चे भी बीमार हैं। अभी और भेड़-बकरियों के मरने की आशंका है। उसने बताया कि बकरियों और भेड़ों के मरने से उसे करीब ढाई लाख का नुकसान हुआ है। इसी से उनकी रोजी-रोटी चलती है, लेकिन बीमारी फैलने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। लगातार बारिश के बाद मवेशियों की मौत हुई है।
क्योंकि हर जगह पानी भरा हुआ था और उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था जहां वह बकरियों और भेड़ों को रख सकें, जिस कारण पानी में बैठने से उनमें बीमारी फैल गई है। पशुपालक बलकरण सिंह ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है।
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक गुरदित सिंह से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। अगर किसी पशुपालक की भेड़-बकरियों में कोई बीमारी फैली है, तो उन्हें विभाग के अधिकारियों के ध्यान में लाना चाहिए था। अब जब मामला उनके ध्यान में आया है, तो वे तुरंत पशु चिकित्सकों को भेजकर इसकी जांच करवाएंगे और बीमारी का पता लगाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।