Muktsar News: नशे तस्करों की चेन तोड़ने में जुटी पुलिस, हरियाणा राजस्थान सीमा पर चल रहा ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन
मुक्तसर से किलियांवाली के साथ लगती राजस्थान व हरियाणा की सीमाओं पर जिला पुलिस की ओर से एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुक्तसर में राजस्थान व हरियाणा से तस्कर नशे की सप्लाई करने के लिए अक्सर आते रहते हैं। नशे की इस चेन को तोड़ने के लिए संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।
मुक्तसर, जागरण संवाददाता। मुक्तसर से किलियांवाली के साथ लगती राजस्थान व हरियाणा की सीमाओं पर जिला पुलिस की ओर से एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिला पुलिस राजस्थान व हरियाणा की पुलिस के साथ मिल कर संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए पहुंच चुकी है।
हरियाणा राजस्थान सीमा पर चल रहा सर्च ऑपरेशन
अभी कुछ समय पहले ही पुलिस टीमें सर्च के लिए हरियाणा राजस्थान सीमा पर पहुंची हैं। सर्च ऑपरेशन के लिए पुलिस टीमों की टुकड़ियां मुक्तसर से रवाना हुई थीं। बता दें कि मुक्तसर में राजस्थान व हरियाणा से तस्कर नशे की सप्लाई करने के लिए अक्सर आते रहते हैं।
नशे तस्करों की चेन तोड़ने
सूचना मिलने पर जिला पुलिस की ओर से कई तस्कर नशे के साथ पकड़े गए हैं। नशे की इस चेन को तोड़ने के लिए संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। इसके अलावा सुरक्षा प्रबंधों का भी पुलिस अधिकारी जायजा लेंगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।