एसडीएम के सामने ही सफाई न होने पर जताया रोष
शहर के बूढ़ा गुज्जर रोड पर अंडरब्रिज के शुरू होने वाले कार्य का मौका का मुआयना किया।

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब :
शहर के बूढ़ा गुज्जर रोड पर अंडरब्रिज के शुरू होने वाले काम संबंधी जायजा लेने पहुंचीं एसडीएम स्वर्णजीत कौर के समक्ष दुकानदार ने स्टेशन के आस-पास सफाई न होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ रोष व्यक्त किए। बूढ़ा गुज्जर रोड के निवासी तथा दुकानदार बंटी ने कहा कि स्टेशन के दोनों तरफ सफाई का बुरा हाल है। रेलवे विभाग के पास सफाई के लिए कर्मचारी तक नहीं है।
उधर, जब एसडीएम ने मौके पर ही नगर काउंसिल अधिकारियों को इस बाबत रविवार को स्टेशन की सफाई कराने की बात कही तो उल्टा संबंधित अधिकारी द्वारा एसडीएम के समक्ष ही दुकानदार से सफाई के लिए आदमियों की मांग कर दी गई, ताकि सफाई अभियान चलाया जा सके। अधिकारी की इस बात पर दुकानदार और भड़क गया। दुकानदार ने कहा कि अधिकारी वेतन किस बात का लेते हैं। साफ-सफाई अगर उन्होंने खुद ही करवाई है तो अधिकारी अपना वेतन भी उन्हें ही दे दिया करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।