हेरोइन के साथ पकड़े गए दो तस्करों को छुड़ाने के लिए पुलिस से हाथापाई, वर्दी पर डाला हाथ; महिला समेत तीन गिरफ्तार
श्री मुक्तसर साहिब में हेरोइन के साथ पकड़े गए दो आरोपियों को छुड़ाने के लिए एक महिला समेत तीन लोगों ने पुलिस से हाथापाई की। आरोपियों ने एएसआई की वर्दी भी खींची। पुलिस ने महिला समेत तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गोनियाना रोड पर 10 ग्राम हेरोइन के साथ दो लोग पकड़े गए थे जिसके बाद यह घटना हुई।

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। हेरोइन के साथ पकड़े गए दो लोगों को छुड़ाने के लिए एक महिला समेत तीन लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की और एएसआइ की वर्दी को हाथ डालकर खींचा गया। इस मामले में थाना सिटी पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
एएसआइ बलविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ साजन सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गली नंबर 7, गोनियाना रोड, मुक्तसर और राज कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी गली नंबर 13, गोनियाना रोड से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की। जब पुलिस टीम जांच के लिए गोनियाना रोड स्थित श्मशानघाट में मौजूद थी तो एक महिला व दो व्यक्ति मौके पर आए और गाली-गलौज करने लगे तथा आरोपितों को पुलिस से छुड़वाने का प्रयास किया।
इसी दौरान उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी और एएसआइ बलविंदर सिंह की वर्दी को हाथ डाल दिया। एएसआई ने अपने साथी कर्मचारियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें काबू कर लिया और पकड़कर महिला से उसका नाम व पता पूछा तो महिला ने अपना नाम कुलदीप कौर बताया और व्यक्ति ने अपना नाम कश्मीर सिंह बताया, युवक ने अपना नाम सैफी सिंह निवासी गिद्दड़बाहा बताया।
उपरोक्त महिला व दो व्यक्तियों ने मिलकर एएसआई व पुलिस पार्टी की ड्यूटी में बाधा डाली। वर्दी पर हाथ डाला और आरोपितों को हमसे जबरदस्ती छुड़वाने की कोशिश की, जिस पर तीनों आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।