Punjab Accident: मुक्तसर साहिब में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोग घायल
Punjab Road Accident News पंजाब के मुक्तसर साहिब (Muktsar Accident News)में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। मुक्तसर रोडवेज डिपो की बस (Bus Accident News) ट्राले से टकराने के बाद खेत की तरफ पलट गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए जबकि कई यात्रियों को मामूली चोट आई हैं। सभी का अस्पताल में इलाज जारी है। बता दें कि इस बस में 80 लोग सवार थे।
संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब। पंजाब के मुक्तसर जिले के सब डिवीजन मलोट के गांव महराजवाला में मुक्तसर रोडवेज डिपो की बस ट्रक से टकराने के बाद खेत की तरफ पलट गई है। हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर सहित नौ लोग घायल हुए हैं। वहीं पांच से सात लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
घायलों को मलोट और मुक्तसर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं आस-पास के लोग भी एकत्र होने शुरु हो गए। बस में 80 यात्री सवार थे। यानी बस में सीटों से अधिक लोग सवार थे। हादसे में जानी नुकसान से बचाव रहा।
बस करीब डेढ़ बजे हुई रवाना
बस मुक्तसर बस स्टैंड से दोपहर 1.26 बजे रवाना हुई थी। बताते हैं कि गांव महराजवाला के पास मंगलवार दोपहर करीब दो बजे मुक्तसर से अबोहर जा रही पंजाब रोडवेज की सरकारी बस सड़क किनारे पलट गई और खेतों में जा गिरी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा वहां से गुजर रहे एक ट्रक द्वारा पीछे टक्कर मारने के बाद बस अनियंत्रित होने के कारण हुआ। जिससे बस पलटते हुए खेतों के पास पेड़ से जा टकराई। जिस कारण बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया।
लोगों ने ट्रक चालक को मौके पर ही किया काबू
उधर, पनबस पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्क्स यूनियन के चेयरमैन कमल कुमार ने बताया कि ये हादसा एक ट्रक के टक्कर मारने के कारण हुआ है। लोगों ने ट्रक चालक को मौके पर ही काबू कर लिया है। उधर, एसएसपी तुषार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपित पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उधर, नवनियुक्त डिप्टी कमिश्नर अभिजीत कपलिश ने कहा कि घायलों की हर संभव मदद की जाएगी।घायलों की पहचान -सिविल अस्पताल मलोट में भर्ती घायल की पहचान अमनदीप कौर,अंजू, पार्वती वासी गांव माहूआना,लाभ सिंह वासी हरियाणा, सतवंत कौर गांव रोड़ांवारी, सुनील कुमार वासी महिना,सरिता वासी मुक्तसर,सोमा वासी अबोहर रोड मुक्तसर और मुक्तसर अस्पताल में भर्ती सिमरजीत कौर वासी शाम खेड़ा के रूप में हुई है
हादसे में पांच लोगों की मौत
उधर, फरीदकोट में एक बस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग श्री मुक्तसर साहिब जिले के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, मुक्तसर जिले के गांव चिब्बड़ावाली निवासी पूर्व सरपंच बलराज सिंह पुत्र गुरचरण सिंह सुबह अपने गांव से न्यूदीप बस में अमृतसर के लिए निकले थे, लेकिन हादसे में उनकी मौत हो गई। बलराज सिंह अपने पीछे पत्नी, अविवाहित पुत्र दविंदर सिंह और विवाहित पुत्री छोड़ गए।
फोटो कैप्शन: हादसे में मारे गए लोगों के नाम
नोट: खबर में तथ्यात्मक त्रुटियां थीं, जिन्हें अब दुरुस्त कर लिया गया है। पंजाब व अन्य देश और दुनिया के समाचार सबसे पहले जानने के लिए जागरण. कॉम से जुड़े रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।