पंजाब के अग्निवीर की इलाज के दौरान मौत, ड्यूटी पर तैनाती के दौरान खराब हो गई थी तबीयत
पंजाब के मुक्तसर जिले के बादल गांव के अग्निवीर जश्नदीप सिंह का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया। अमृतसर में तैनाती के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें दिल्ली के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जश्नदीप की मौत से गांव में शोक की लहर है और परिवार में मातम छा गया है।

संवाद सूत्र, लंबी (मुक्तसर)। पंजाब के मुक्तसर जिले के गांव बादल निवासी अग्निवीर जश्नदीप सिंह (22) की इलाज के दौरान दिल्ली में देहांत हो गया है। जश्नदीप अमृतसर में तैनात था, ड्यूटी के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई।
वह छुट्टी लेकर अपने गांव बादल आ गया था। लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते उसे दिल्ली में सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई है। जश्नदीप की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर है और परिवार में मातम छा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।