पंजाब पुलिस ने गैर-कानूनी तस्करी को रोकने के लिए चलाया 'ऑपरेशन', एक भगोड़े सहित दो आरोपित गिरफ्तार
Punjab News पुलिस नाकों पर डीएसपी राजेश सनेही डीएसपी मलोट बलकार सिंह डीएसपी गिद्दड़बाहा जसबीर सिंह व सभी थाना प्रभारियों सहित 130 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए थे। इस दौरान दो आरोपित गिरफ्तार किए गए। वहीं दो किलो 600 ग्राम अफीम भी बरामद की गई।

श्री मुक्तसर साहिब,जागरण संवाददाता। जिला पुलिस की ओर से रविवार को ऑपरेशन सील मुहिम के तहत जिले भर में 14 इंटर स्टेट नाके लगाए गए। पुलिस नाकों पर डीएसपी राजेश सनेही, डीएसपी मलोट बलकार सिंह, डीएसपी गिद्दड़बाहा जसबीर सिंह व सभी थाना प्रभारियों सहित 130 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए थे। इस दौरान दो आरोपित गिरफ्तार किए गए। वहीं दो किलो 600 ग्राम अफीम भी बरामद की गई।
लगाए गए 14 इंटर स्टेट नाके
एसएसपी हरमनबीर सिंह ने बताया कि लोगों की सुरक्षा व नशे के खात्मे के लिए जिला मुक्तसर की अन्य राज्यों के साथ लगती सीमाओं पर 14 इंटर स्टेट नाके लगाए गए। मुक्तसर की सीमा से बाहर जाने वाले व प्रवेश करने वाले वाहनों व लोगों की गहनता से तलाशी ली गई व आसपास के क्षेत्र में सर्च भी की गई। उन्होंने बताया कि नाकाबंदी के दौरान लंबी क्षेत्र में हरियाणा सीमा से बालू पुत्र पूर सिंह निवासी विर्दियां गुज्जर मंडसूर मध्य प्रदेश को दो किलो 600 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया।
नशे व शरारती तत्वों के खिलाफ मुहिम जारी
इसके अलावा भगोड़ा चले आ रहे दर्शन सिंह पुत्र मग्घन सिंह निवासी शेरगढ़ हरियाणा को काबू किया गया। आरोपित को अदालत ने 420,120बी आईपीसी के तहत भगोड़ा घोषित किया गया था। एसएसपी ने कहा कि नशे व शरारती तत्वों के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी। कानून व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लुटेरा गिरोह का तीसरा भगौड़ा साथी गिरफ्तार
रामा मंडी। रामा थाना के मुख्य अफसर इंस्पेक्टर अंग्रेज सिंह की अगुवाई में पुलिस की तरफ से इलाके में लूटपाट करने वाले झपटमार गिरोह के तीसरे भगोड़े साथी सलविंदर सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी कमालू को भी गिरफ्तार किया हैं।इंस्पेक्टर अंग्रेज सिंह ने बताया कि लालेआना और कमालू के आसपास के गांवों के तीन युवकों ने एक गिरोह बनाया था, जो पिछले कई दिनों से इलाके में मोटरसाइकिल पर आम लोगों के मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान लूट रहे थे।
जिनके खिलाफ पुलिस ने एक दिन पहले रामा थाने में मामला दर्ज किया था और उससे पहले ही मामले में दो भगोड़े सदस्यों गुरविंदर गग्गू पुत्र अमर सिंह वासी गांव लालेआना और बलजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह वासी कमालू को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया तथा तीसरा भगोड़ा साथी भी रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। नगर वासियों ने जिला सेशन जज से मांग की कि जब तक उक्त गिरोह से लूटा गया माल बरामद नहीं हो जाता तब तक उनकी जमानत नहीं ली जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।