Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: थाने के रास्ते ट्रक से बंधे पंजाब के चोर का वीडियो वायरल, गेहूं की चोरी करने पर मिली यह सजा

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 12 Dec 2022 11:26 AM (IST)

    पंजाब के मुक्तसर जिले में गेहूं की चोरी करने पर एक चोर को ट्रक के आगे बांधकर चालक बस अड्डा चौकी पहुंच गया। यह घटना रविवार शाम की है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है।

    Hero Image
    श्री मुक्तसर साहिब के डीएसपी जगदीश कुमार

    श्री मुख्तार साहिब (पंजाब), एजेंसी। एक चलते ट्रक से चोरी करने वाले एक चोर की दुस्साहसी चाल इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है । इस चोर को चोरी करने पर ट्रक से बांधकर उसे पंजाब के एक पुलिस स्टेशन में लाया गया। यह घटना रविवार, 11 दिसंबर को पंजाब के श्री मुख्तार साहिब शहर में हुई और इसके वीडियो तब से वायरल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोर की दो वीडियो हुई वायरल

    दो वीडियो, एक, जिसमें चोर ट्रक से बोरी चुराते हुए दिखाई देता है और दूसरा, जब उसे पकड़ा जाता है और ट्रक से बांधकर पुलिस स्टेशन ले जाया जाता है, सोशल मीडिया पर इस विडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।

    पहले वीडियो में, चोर पूरी तरह से लोडेड ट्रक से बोरी चुराते हुए दिखाई दे रहा है, जबकि उसका साथी मोटरसाइकिल पर उसका पीछा कर रहा है। वह ट्रक से गेहूं की बोरी गिरा देता है, जबकि उसका साथी उसकी बाइक मोड़ देता है और दोनों लूट का माल लेकर मौके से फरार हो जाते हैं।

    श्री मुक्तसर साहिब के उपाधीक्षक जगदीश कुमार ने घटना की पुष्टि

    दूसरे वीडियो में चोर ट्रक के आगे बंधा नजर आ रहा है, जबकि एक शख्स उसे थाने ले जाने की बात कर रहा है।श्री मुक्तसर साहिब के उपाधीक्षक जगदीश कुमार ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि चोर और उसे ट्रक से बांधने वाले व्यक्ति दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    उपाधीक्षक जगदीश कुमार ने कहा, 'दो वीडियो वायरल हुए थे। एक वीडियो में एक युवक ट्रक के पीछे से गेहूं की बोरी चुराते नजर आ रहा था, जबकि उसका साथी मोटरसाइकिल पर उसका पीछा कर रहा था। दूसरे वीडियो में दिख रहा था कि ट्रक का मालिक या चालक पकड़ा गया है। चोर ने उसे ट्रक से बांध दिया और थाने ले आया। चोर और उसे ट्रक से बांधने वाले दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'

    यह भी पढ़ें- बम खोजी दस्ते ने पंजाब के तरनतारन में विस्फोट स्थल का किया निरीक्षण, रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हुआ था हमला

    यह भी पढ़ें- Punjab News: बठिंडा में धारदार हथियार से मां-बेटे पर हमला, महिला की मौत; युवक अस्पताल में भर्ती