Punjab Accident: मुक्तसर में धुंध का कहर, सोमवार को हुए कई हादसे; शिक्षक की मौत और सात घायल
मुक्तसर जिले में घने कोहरे के कारण गिद्दड़बाहा और मलोट में सड़क दुर्घटनाओं में एक कंप्यूटर शिक्षक की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। दृश्यता कम होने ...और पढ़ें
-1765803032058.webp)
Punjab Accident: मुक्तसर में धुंध का कहर। फोटो जागरण
जागरण टीम, मुक्तसर/गिद्दड़बाहा/मलोट। सोमवार की सुबह मुक्तसर जिले में घने कोहरे ने राहगीरों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। कोहरे के कारण कम दृश्यता की वजह से गिद्दड़बाहा और मलोट में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक कंप्यूटर शिक्षक की मौत हो गई। जबकि विभिन्न स्थानों पर हुए सड़क हादसों में सात लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को मलोट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया, जबकि तीन को मामूली चोटें आने के कारण छुट्टी दे दी गई।
पहली सड़क दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए गिद्दड़बाहा निवासी मनदीप सिंह ने बताया कि वह और अनमोल मलोट के जीटीबी खालसा स्कूल में शिक्षक हैं। हर दिन की तरह वे सुबह लगभग आठ बजे अपनी मोटरसाइकिल से गिद्दड़बाहा से मलोट के लिए निकले। इस दौरान घना कोहरा था और दृश्यता 100 मीटर से भी कम थी। आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।
जब हम गिद्दड़बाहा-मलोट रोड पर स्थित थेहड़ी गांव पहुंचे तो गुरुद्वारा साहिब के गेट के सामने सड़क के किनारे एक ट्रक खड़ा था। हम अपनी मोटरसाइकिल पर जा रहे थे और एक अन्य मोटरसाइकिल हमारे साथ-साथ चल रही थी। चूंकि हमें आगे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, इसलिए हमारी मोटरसाइकिल और हमारे साथ चल रही मोटरसाइकिल दोनों ही खड़े ट्रक से टकरा गईं।
ट्रक से टकराने के बाद हम तीनों बुरी तरह घायल हो गए और ट्रक चालक ने तुरंत ट्रक स्टार्ट किया और वहां से भाग गया। आसपास के लोगों ने हमें वहां से निकाला और मलोट के सिविल अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने अनमोल (27) को मृत घोषित कर दिया। अनमोल विवाहित था और उसकी एक बेटी है। अनमोल स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक था और मैं संगीत शिक्षिका हूं।
इसी तरह, मलोट में अबोहर रोड और मुक्तसर-मलोट रोड पर दो कारों की टक्कर हो गई। कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और उनमें सवार लोग भी घायल हो गए। मलोट के सिविल अस्पताल के एसएमओ ने बताया कि सुबह नौ बजे तक विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए लगभग सात लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं।
इनमें से तीन को मामूली चोटें आई थीं और उन्हें फर्स्ट एड देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि एक को गंभीर चोटों के कारण रेफर किया गया है। इसके अलावा गिद्दड़बाहा- मलोट रोड पर एक सड़क दुर्घटना में अनमोल नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई। बाकी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां, प्रशासन की अनदेखी - दैनिक जागरण सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को उजागर करने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। इसके बावजूद जिला प्रशासन इन खड़ी गाड़ियों को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है। हर साल इन दिनों सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां लोगों की जान ले लेती हैं। लेकिन प्रशासन की उदासीनता हर साल की तरह जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।