Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम जाल में फंसाकर दिया शादी का झांसा, नाबालिग लड़की को भगा ले गया पादरी; हर रविवार आती थी चर्च

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 06:24 PM (IST)

    श्री मुक्तसर साहिब में एक नाबालिग लड़की को चर्च का पास्टर प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले गया। परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें बताया गया है कि पास्टर इंद्रजीत सिंह उनकी 16 वर्षीय बेटी को शादी का झांसा देकर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पास्टर की तलाश शुरू कर दी है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    Hero Image
    शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को भगा ले गया पादरी। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। मुक्तसर के कच्चा थांदेवाला रोड पर स्थित चर्च में हर रविवार प्रभु का नाम लेने आने वाली 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को चर्च का पास्टर प्रेम जाल में फंसा शादी का झांसा देकर भगा ले गया। लड़की 16 अगस्त से घर से लापता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार ने अपने स्तर पर पता किया तो पता चला कि उनकी नाबालिग बेटी को पास्टर इंद्रजीत सिंह भगा ले गया है। पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर थाना सदर पुलिस ने पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पास्टर अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है और न ही नाबालिग लड़की बरामद हुई है।

    पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उसका पूरा परिवार प्रभु यीशु मसीह में आस्था रखता है। वे हर रविवार को चर्च जाते हैं और प्रभु का सत्संग भी करते हैं। उनकी बेटी लगभग 16 वर्ष तीन महीने की है। परिवार लगभग आठ वर्षों से ईसा मसीह में आस्था रखता है और प्रार्थना करने के लिए चर्च जाता रहा है।

    मेरे घर के पास इंद्रजीत सिंह उर्फ दीप पास्टर पुत्र माड़ा सिंह निवासी कच्चा थांदेवाला रोड अमन कालोनी, गली नंबर तीन मुक्तसर हर रविवार को प्रार्थना करते हैं। मेरा परिवार पास्टर इंद्रजीत सिंह के बहुत करीब था।

    15 अगस्त 2025 को उनकी गर्भवती पुत्रवधू की डिलीवरी होनी थी। इस कारण वे दो दिन अस्पताल में रहे और 16 अगस्त को रात को जब मैं और मेरी पत्नी घर में सो रहे थे और लड़की बाहर बरामदे में लेटी हुई थी, रात को लगभग 02.30 बजे जब मेरी पत्नी की नींद खुली तो उसने देखा कि लड़की घर पर नहीं है।

    तलाश करने पर पता चला कि पास्टर इंद्रजीत सिंह लड़की को शादी का झांसा देकर किसी अज्ञात स्थान पर ले गया था। जिस पर पुलिस ने आरोपित पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि पास्टरों द्वारा इसी तरह की हरकतें करने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।