Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाभा जेल ब्रेक कांड के आरोपित गैंगस्टर हरजोत डल्लेवालिया को संगरूर से मुक्तसर जेल में किया शिफ्ट

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Wed, 10 May 2023 06:52 PM (IST)

    नाभा जेल ब्रेक कांड के आरोपित गैंगस्टर हरजोत सिंह डल्लेवालिया को मुक्तसर की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले गैंगस्टर हरजोत संगरूर की जेल में बंद था। बुधवार को जेल में बंद करने से पहले गैंगस्टर हरजोत का सिविल अस्पताल मुक्तसर से मेडिकल करवाया गया।

    Hero Image
    नाभा जेल ब्रेक कांड के आरोपित गैंगस्टर हरजोत डल्लेवालिया को संगरूर से मुक्तसर जेल में किया शिफ्ट

    श्री मुक्तसर साहिब, जागरण संवाददाता : नाभा जेल ब्रेक कांड के आरोपित कुख्यात गैंगस्टर हरजोत सिंह डल्लेवालिया को मुक्तसर की जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले गैंगस्टर हरजोत संगरूर की जेल में बंद था।

    बुधवार को जेल में बंद करने से पहले गैंगस्टर हरजोत का सिविल अस्पताल मुक्तसर से कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल करवाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर हरजोत डल्लेवालिया एनकाउंटर में मारे जा चुके गैंगस्टर विक्की गौंडर के गैंग का सदस्य बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2016 में हुआ था जेल ब्रेक कांड

    जानकारी के मुताबिक कि 27 नवंबर 2016 को हुए नाभा जेल ब्रेक कांड में गैंगस्टर हरजोत डल्लेवालिया को मुख्यारोपी माना बताया गया है। गैंगस्टर हरजोत को पहले नाभा से संगरूर और अब संगरूर से मुक्तसर की जेल में शिफ्ट किया गया है। सूत्रों अनुसार जेल प्रशासन ऐसे कैदियों को एहतियात व सुरक्षा के मद्देनजर हर छह माह बाद अन्य जेलों में शिफ्ट करता है। अब संगरूर जेल में छह माह पूरे होने के बाद हरजोत को मुक्तसर जेल में शिफ्ट किया गया है।