Punjab News: मुक्तसर-कोटकपूरा स्टेट हाईवे पर टोल शुरू नहीं करने पर अड़े किसान, प्रशासन ने सोमवार को बुलाई बैठक
मुक्तसर-कोटकपूरा स्टेट हाईवे पर टोल प्लाजा का विवाद जारी है। किसान नहरों पर पुल चौड़ा करने का काम पूरा होने तक टोल शुरू नहीं करने पर अड़े हैं। प्रशासन ने किसानों और टोल कंपनी के बीच सोमवार को बैठक बुलाई है ताकि मामले का हल निकाला जा सके। किसान नेता गुरप्रीत सिंह ने कहा कि वे लोक हित में लड़ रहे हैं और पुल बनने तक टोल नहीं चलने देंगे।

संवाद सूत्र, जागरण बरीवाला (मुक्तसर)। मुक्तसर-कोटकपूरा स्टेट हाईवे पर चल रहे टोल प्लाजा का विवाद अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भले ही प्रशासन ने बीते दिन भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल के नेतृत्व में लगाए गए धरने के बाद सोमवार तक टोल बंद कर दिया है और हिरासत में लिए सभी किसान रिहा कर दिए हैं।
इसके बावजूद किसान अभी भी इस बात पर अड़े हुए हैं कि जब तक नहरों पर पुल को चौड़ा करने का काम मुकम्मल नहीं हो जाता तब तक वह टोल को चलने नहीं देंगे। उधर, सोमवार को जिला प्रशासन ने एक बार फिर किसानों और टोल कंपनी के बीच बैठक बुला ली है और मामले का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। पर किसान कह रहे हैं कि वह टोल नहीं चलने देंगे।
उल्लेखनीय है कि टोल प्लाजा को तीन दिन तक पुलिस सिक्योरिटी में चलाया गया था और 75 किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। लेकिन शुक्रवार को किसानों ने डीसी दफ्तर का घेराव किया और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी दी।
इसके बाद किसानों की प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक हुई और प्रशासन ने तीन दिन तक टोल को बंद करवा दिया और साथ ही सोमवार को किसानों और टोल कंपनी के अधिकारियों के बीच बैठक बुला ली गई है।
टोल प्लाजा के मैनेजर जतिंदर पटेल ने कहा कि वह तो पुल को चौड़ा करने का काम करवा रहे हैं लेकिन टोल को बार बार बंद किए जाने से उन्हें नुकसान हो रहा है। उधर, भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के प्रेस सचिव गुरप्रीत सिंह ने कहा कि हम लोक हित में लड़ रहे हैं। जब तक नहरों पर पुल नहीं बनता वह टोल नहीं चलने देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।