Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुक्तसर: घर से सोने के गहने और नकदी चोरी, केस दर्ज

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 04:16 PM (IST)

    बरीवाला पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता माहला सिंह के अनुसार चोरों ने उनके घर में घुसकर सोने के गहने और दस हजार रुपये नकद चुरा लिए। घटना रात के समय हुई जब परिवार सो रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    घर से सोने के गहने और नकदी चोरी। सांकेतिक फोटो

    संवाद सूत्र, बरीवाला। रात्रि समय घर में घुसकर सोने के गहने व नकदी चोरी करने के आरोप में थाना बरीवाला पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंधी पुलिस को दी शिकायत में माहला सिंह वासी गांव हराज ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत दिवस वह और उसका परिवार खाना खाकर अपने कमरों में सो गए और वह भी बाहर सो गया। रात्रि करीब सवा एक बजे उसका बेटा उठा तो उसके कमरे का दरवाजा बाहर से कपड़े के साथ बांधकर सीढ़ियों की गरिल से बांधा हुआ था।

    इसी तरह उसकी पत्नी परमिंदर कौर के कमरे का गेट बाथरुम के गेट के साथ बांधा हुआ था। जिस पर उसके बेटे हरदविंदर सिंह व उसकी पत्नी परमिंदर कौर ने उसे बुलाया तो हमने देखा कि हमारी रसोई का जाली वाला गेट भी टूटा हुआ था।

    घर में बना स्टोर जिसमें अलमारी व दो पेटियां पड़ी हुई है, उसमें से अलमारी का लॉक तोड़कर सोने के गहने व 10 हजार रुपये नकदी कोई व्यक्ति चोरी करके ले गया है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।