मुक्तसर साहिब में प्रेमिका के घर से मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाए आरोप- जहरीली चीज खिलाकर की हत्या'
श्री मुक्तसर साहिब के गांव चक्क बीड़ सरकार में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। मृतक हरमल सिंह का शव उसकी प्रेमिका के घर मिला। परिवार ने प्रेमिका पर जहर या नशा देकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है।

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। थाना सदर के अंतर्गत आते गांव चक्क बीड़ सरकार में एक नौजवान की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मृतक का शव उसकी प्रेमिका के घर से मिला है।
परिवार का आरोप है कि उनके बेटी की प्रेमिका ने जहरीली वस्तु या नशा देकर मार डाला है। मृतक की पहचान हरमल सिंह (24) पुत्र बालकृष्ण के रूप में हुई है।
पिता बालकृष्ण ने बताया कि उसका बेटा हरमल सिंह नशे का आदी था और उसके क्षेत्र में ही रहने वाली एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार को उक्त महिला का उन्हें फोन आया और उसने बताया कि हरमल उसके घर पर है और उसकी तबीयत खराब हो गई है।
शाम चार बजे वह महिला के घर पर पहुंचे तो देखा कि हरमल की मौत हो चुकी थी और उसकी चमड़ी नीली पड़ चुकी थी। पिता बालकृष्ण ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को कोई जहरीली वस्तु या नशा देकर जान से मार दिया गया है।
पीड़ित परिवार ने एसएसपी से मामले की गहनता से जांच कर आरोपित पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है।
शव पोस्टमार्टम करवा कर परिवार को पुलिस ने सौंप दिया है। मृतक दो भाई और एक बहन है। स्वजन ने बताया कि हरमल को दो महीने नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती करवाया गया था। कुछ समय के लिए वह नशा छोड़ चुका था लेकिन उसकी प्रेमिका ने अब उसे फिर नशा दे दिया। अब उसी के घर में उनका बेटा मृत मिला है।
डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि गांव चक्क बीड़ सरकार में एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। स्वजन के बयान ले लिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।