Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुक्तसर साहिब में हेरोइन तस्करों को छुड़ाने के लिए पुलिस पर बोला हमला, एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 12:08 PM (IST)

    मुक्तसर साहिब में पुलिस ने हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान कुलदीप कौर कश्मीर सिंह और सैफी सिंह ने पुलिस के साथ हाथापाई की और आरोपियों को छुड़ाने की कोशिश की। उन्होंने एएसआई बलविंदर सिंह की वर्दी भी खींची। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    हेरोइन सहित काबू दो आरोपितों को छुड़ाने के लिए पुलिस से की हाथापाई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। हेरोइन के साथ पकड़े गए दो लोगों को छुड़ाने के लिए एक महिला समेत तीन लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की और एएसआई की वर्दी को हाथ डालकर खींचा गया। इस मामले में थाना सिटी पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ साजन सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गली नंबर सात, गोनियाना रोड, मुक्तसर और राज कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी गली नंबर 13, गोनियाना रोड से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की।

    जब पुलिस टीम जांच के लिए गोनियाना रोड स्थित श्मशानघाट में मौजूद थी तो एक महिला व दो व्यक्ति मौके पर आए और गाली-गलौज करने लगे तथा आरोपितों को पुलिस से छुड़वाने का प्रयास किया।

    इसी दौरान उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी और एएसआई बलविंदर सिंह की वर्दी को हाथ डाल दिया। एएसआई ने अपने साथी कर्मचारियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें काबू कर लिया और पकड़कर महिला से उसका नाम व पता पूछा तो महिला ने अपना नाम कुलदीप कौर बताया और एक व्यक्ति ने अपना नाम कश्मीर सिंह और दूसरे ने अपना नाम सैफी सिंह निवासी गिद्दड़बाहा बताया।

    उपरोक्त महिला व दो व्यक्तियों ने मिलकर एएसआई व पुलिस पार्टी की ड्यूटी में बाधा डाली। वर्दी पर हाथ डाला और आरोपितों को हमसे जबरदस्ती छुड़वाने की कोशिश की, जिस पर तीनों आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

    comedy show banner