Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुक्तसर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार पिकअप और मोटरसाइकिल की टक्कर; एक की मौत और दूसरा घायल

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:50 PM (IST)

    मुक्तसर के मलोट में तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मृत्यु हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के भाई के अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत, दूसरा घायल। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सूत्र, मलोट (मुक्तसर)। तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में सदर थाना मलोट की पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसआई गुरभगवंत सिंह ने मृतक रुघा राम के भाई जेठा राम ने बयान दर्ज करवाए कि वह अपने भाई रुघा राम पुत्र जुगता राम निवासी अजरसर, जिला निगौर (राजस्थान) और अर्जन राम पुत्र धन्ना राम निवासी अजरसर, जिला निगौर (राजस्थान) के साथ ट्रक में चेन्नई से झींगा और मछली का चारा लेकर आए थे।

    जब मैं ट्रक खाली करने लगा तो मेरा भाई और अर्जन खाना खाने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार हो गए। मैंने ट्रक खाली करवाया और मलोट-मुक्तसर रोड पर गांव इना खेड़ा गुरुद्वारा साहिब के पास था।

    मेरा भाई और अर्जन अपनी मोटरसाइकिल से गांव इना खेड़ा की तरफ लौटने लगे तो एक बोलेरो पिकअप पीबी11 सीएल 8452 बहुत तेज़ रफ्तार से आई और चालक ने लापरवाही से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो मोटरसाइकिल को काफी देर तर ले गई।

    इस हादसे में उसका भाई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। मैंने गाड़ी का इंतज़ाम करके दोनों को सिविल अस्पताल मलोट में दाखिल करवाया, जहां डॉक्टर ने मेरे भाई रुघा को मृत घोषित कर दिया और अर्जन राम को एम्स अस्पताल बठिंडा रेफर कर दिया। बोलेरो पिकअप राज कुमार पुत्र किरपाल सिंह, निवासी रुकना बोदला, जिला फिरोजपुर चला रहा था, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।