Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशा विरोधी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता, 4 किलो हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को दबोचा

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 02:24 PM (IST)

    श्री मुक्तसर साहिब में पुलिस ने नशा विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार किलो हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अंतरजिला हेरोइन सप्लाई चेन को रोका है। शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपित अमृतसर तरनतारन बॉर्डर से नशा लाते थे और कई जिलों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने पांच-छह लोगों की पहचान कर ली है।

    Hero Image
    नशा तस्करों के पास से पुलिस ने जब्त की 4 किलो हेरोइन

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। जिला पुलिस ने युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अंतरजिला हेरोइन सप्लाई चेन को सफलतापूर्वक रोकते हुए चार किलो हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके तार कई जिलों में नशा तस्करी से जुड़े हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी (डी) मनमीत सिंह ढिल्लों और डीएसपी (डी) की देखरेख में सीआईए-2 मलोट पुलिस टीम ने आरोपितों को गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच में पता चला कि ये आरोपित अमृतसर तरनतारन बॉर्डर बेल्ट से नशा लेकर आते हैं। वहीं यह चार किलो हेरोइन की जिन पांच-छह लोगों को सप्लाई की जानी थी पुलिस ने उनकी पहचान भी कर ली है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापामारी कर रही हैं।

    मुक्तसर में एसएसपी कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान डीआईजी फरीदकोट नीलांबरी जगदले विजय ने बताया कि सीआईए-2 मलोट पुलिस टीम बठिंडा रोड पुल और गांव जंडवाला को जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी करके संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक आइ ट्वेंटी कार नंबर डीएल-9सीएक्यू-8675 को रोका गया जिसमें दो युवक सवार थे। जोकि पुलिस टीम को देख कर एक दम से घबरा गए।

    सख्ती से पूछने पर चालक ने अपना नाम मनप्रीत शर्मा उर्फ प्रीत पुत्र विजय कुमार निवासी हरगोबिंद नगर मलोट बताया, जबकि कंडक्टर सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम सुखवीर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी दविंद्रा वाली गली मलोट बताया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर आरोपितों की कार तलाशी ली तो कार से चार किलो हेरोइन बरामद हुई। शुरुआती जांच में पता चला कि सुखवीर सिंह आरोपित लखबीर सिंह लक्खा का छोटा भाई है, जो पिछले दिनों बठिंडा में 40 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा गया था। लखबीर के जेल जाने के बाद सुखवीर ने यह धंधा जारी रखा हुआ है।

    मुक्तसर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ थाना सिटी मलोट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीआईजी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपितों का रिकार्ड चेक करने पर पता चला कि सुखवीर सिंह पर पहले भी सात मामले दर्ज हैं, जिनमें झगड़े,एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामले हैं। ये सभी मामले थाना सिटी मलोट में दर्ज हैं।

    इसी तरह आरोपित मनप्रीत शर्मा के खिलाफ थाना सिटी मलोट में एनडीपीएस एक्ट का एक मामला दर्ज है। डीआईजी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपित अमृतसर तरनतारन बार्डर से नशा लेकर आते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपित लखवीर लक्खा की बठिंडा में एक प्रापर्टी पुलिस पहले ही अटैच कर चुकी है।

    अब पता चला है कि मलोट में भी इनकी एक प्रॉपर्टी है, जिसकी कुर्की के लिए प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपित अभी बठिंडा में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपितों के अन्य नेटवर्क की जांच की जा रही है। इस बड़े नेटवर्क को जल्द ही तोड़ने और और आरोपितों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी, एसपीडी मनमीत सिंह ढिल्लों, डीएसपी मलोट इकबाल सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।