Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के मुक्तसर में हत्या की साजिश नाकाम, पुलिस के हत्थे चढ़े 3 आरोपी; हथियार भी बरामद

    श्री मुक्तसर साहिब में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स और पुलिस ने संयुक्त अभियान में हत्या की योजना बना रहे तीन भगोड़ों को हथियारों और नशे के साथ गिरफ्तार किया है। गौरव कुमार विकासदीप सिंह और लवप्रीत सिंह नामक आरोपियों को मलोट के गांव जंडवाला चढ़त सिंह से पकड़ा गया। उनसे 174 ग्राम हेरोइन दो पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 08 Jun 2025 05:38 PM (IST)
    Hero Image
    मुक्तसर पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। हत्या की योजना बना रहे तीन भगोड़ों को एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स और मुक्तसर पुलिस ने संयुक्त आपरेशन में हथियारों और नशे के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपितों को मलोट के गांव जंडवाला चढ़त सिंह से काबू किया गया है। जिनकी पहचान गौरव कुमार उर्फ बिल्ला, विकासदीप सिंह और लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों से पुलिस ने 174 ग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल (32 बोर) और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों पर बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत गंभीर केस दर्ज हैं।

    आरोपित गौरव उर्फ बिल्ला पर पुलिस स्टेशन सिटी मलोट में दर्ज एक मामले में भगोड़ा था, जबकि अन्य दो पुलिस स्टेशन सिटी मुक्तसर में दर्ज एक मामले में वांछित थे। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तीनों एक प्रतिद्वंद्वी को खत्म करने की योजना बना रहे थे।

    जानकारी के अनुसार थाना सिटी मलोट पुलिस टीम के एएसआई सुखदियाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम इलाके में गश्त व चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम बठिंडा चौक मलोट से जीटी रोड होते हुए गांव जंडवाला चढ़त सिंह की तरफ जा रही थी।

    जब पुलिस पार्टी जीटी रोड पर बने पुल के नीचे गांव जंडवाला चढ़त सिंह की तरफ मुड़ने लगी तो पुल के नीचे तीन युवक बैठे हुए थे और एक लिफाफे से कुछ निकाल रहे थे। पुलिस पार्टी को देखकर वे घबरा गए और अपने कब्जे में रखे लिफाफे को वहीं छोड़कर मौके से भागने लगे। एएसआई ने तुरंत गाड़ी रुकवाई और अपने साथी कर्मचारियों की मदद से उन्हें पकड़ लिया और उनसे उनके नाम व पते पूछे।

    एक युवक ने अपना नाम गौरव कुमार उर्फ बिल्ला पुत्र रवि कुमार निवासी अबुल खुराना हाल आबाद बुर्जा फाटक छज्जघर मोहल्ला मलोट बताया। दूसरे ने अपना नाम लवप्रीत सिंह उर्फ करण उर्फ खाखड़ी पुत्र तारा सिंह निवासी सफेदों वाली बस्ती गोनियाना रोड वार्ड नंबर 13 मुक्तसर बताया। तीसरे ने अपना नाम विकासदीप सिंह उर्फ विकास पुत्र गुरदीप सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी गुरदित्त बस्ती गोनियाना रोड वार्ड नंबर 13 मुक्तसर बताया।

    पकड़े गए युवकों के लिफाफे में कोई नशीला पदार्थ होने का संदेह हुआ। जब पुलिस टीम ने लिफाफे की जांच की तो उसमें से हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन का कंप्यूटर स्केल से वजन किया गया तो पारदर्शी मोम के लिफाफे में 174 ग्राम हेरोइन थी, जिसे उसी मोम के लिफाफे में डालकर कपड़े की थैली में डालकर बंडल तैयार कर लिया गया है।

    फिर पुलिस टीम ने गौरव कुमार उर्फ बिल्ला की तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक 32 बोर की पिस्तौल, जिसका नंबर मिटाकर इंडियन आर्डिनेंस फैक्टरी द्वारा बनाई गई है, बरामद हुई तथा उसके पहने हुए लेयर की बाईं जेब से एक मैगजीन बरामद हुई।

    जब मैगजीन की जांच की गई तो उसमें से 7.65 बोर के चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा उसकी दाहिनी जेब से 500 रुपये का नोट व एक मोबाइल फोन ब्रांड आईफोन 11 बरामद हुआ, जिनको पुलिस हिरासत में ले लिया गया।

    जब पुलिस ने लवप्रीत सिंह उर्फ करण की तलाशी ली तो उससे कोई अन्य आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई तथा उसने जो लोअर पहना हुआ था उसकी दाहिनी जेब से 300 रुपये का नोट व एक मोबाइल फोन ब्रांड आईफोन 13 बरामद हुआ।

    विकासदीप सिंह उर्फ विकास की तलाशी के दौरान उससे एक देसी 32 बोर पिस्तौल जिस पर मेड इन इटली आटो पिस्टल लिखा हुआ था बरामद हुई तथा उसके लोअर परिधान की बाईं जेब से एक मैगजीन बरामद हुई। जब बरामद मैगजीन को चेक किया गया तो उसमें से 7.65 बोर के तीन जिंदा कारतूस व 200 रुपये का नोट बरामद हुआ।

    उसकी दाहिनी जेब से 400 रुपये तथा सैमसंग ब्रांड का मोबाइल फोन भी नहीं बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक आरोपित किसी प्रतिद्वंद्वी को मारने की योजना बना रहे थे। आरोपितों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच करेगी। आरोपितों के खिलाफ थाना सिटी मलोट में केस दर्ज कर लिया गया है।