Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरिदर कुमार बने गिद्दड़बाहा कौंसिल के प्रधान

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 19 Apr 2021 06:22 PM (IST)

    विधायक अमरिदर सिंह राजा वडि़ग की उपस्थित में नगर कौौंसिल प्रधन चुा गया।

    Hero Image
    नरिदर कुमार बने गिद्दड़बाहा कौंसिल के प्रधान

    संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

    विधायक अमरिदर सिंह राजा वडि़ग की उपस्थित में नगर कौंसिल गिद्दड़बाहा का चुनाव हुआ जिसमें सर्वसम्मति से वार्ड नंबर 18 से पार्षद नरिदर कुमार बिटा अरोड़ा को प्रधान चुना गया। वार्ड 10 से जगमीत सिंह लक्खा को मीत प्रधान चुना गया। प्रधानगी के लिए बिटा अरोड़ा के नाम का प्रस्ताव वार्ड नंबर दो से पार्षद नरिदर सिंह भोला ने रखा, जबकि वार्ड नंबर चार से पार्षद कुलवंत सिंह प्रधान ने उनके नाम पर सहमति जताई। एक आजाद पार्षद रमेश कुमार फौजी सहित बाकी 17 पार्षद बिटा अरोड़ के नाम पर सहमत हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक राजा बड़िंग ने कहा कि गिद्दड़बाहा नगर कौंसिल का गठन होने के बाद उनके सपनों का गिद्दड़बाहा बनने में देर नहीं लगेगी। कई ऐसे कार्य हैं जिन पर प्रधान की सहमति जरुरी होती है। प्रधान न होने के कारण कई कार्य अधूरे है, जिनको अब पहल के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। नवनियुक्त प्रधान बिटा अरोड़ा ने कहा कि वह हलका विधायक की उम्मीदों को पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

    इस मौके पर एसडीएम ओम प्रकाश, नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी जगसीर सिंह धालीवाल, डीएसपी नरिदर सिंह, एसएचओ अंग्रेज सिंह वर्कर उपस्थित थे।