Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैवी स्वरूप में भीख मांगने वालों पर हो कार्रवाई : जीवन शर्मा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 11 Feb 2018 04:17 PM (IST)

    संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब ब्राह्मण सभा की बैठक रविवार को श्री रघुनाथ मंदिर में सभा के अध्यक् ...और पढ़ें

    Hero Image
    दैवी स्वरूप में भीख मांगने वालों पर हो कार्रवाई : जीवन शर्मा

    संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

    ब्राह्मण सभा की बैठक रविवार को श्री रघुनाथ मंदिर में सभा के अध्यक्ष जीवन शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें पंजाब ब्राह्मण सभा के प्रांतीय चेयरमैन ओम प्रकाश संगला वाले भी शामिल हुए।

    सभा के महासचिव दीपकपाल शर्मा ने कहा कि बैठक दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि ¨हदू देवी देवताओं का स्वरूप बनाकर बाजारों तथा मोहल्लों में भीख मांगने तथा नशा करने वालों के खिलाफ सभा द्वारा सख्त कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी। इसके अलावा सभा को ओर सरगर्म करने के लिए वार्ड अनुसार कमेटियां बनाने पर विचार विमर्श किया गया। यह भी फैसला लिया गया कि सभा द्वारा जल्द ही ब्लड डोनर ग्रुप का गठन किया जाएगा ताकि जरूरतमंदों को रक्तदान किया जा सकें। समस्त ब्राह्मण परिवारों के मुखियों को अपील की गई कि अपने अपने परिवारिक सदस्यों के नाम तथा परिवार के मुखी का संपर्क नंबर तथा ब्लड ग्रुप सभा के नेताओं तक पहुंचाए ताकि ब्राह्मण सभा द्वारा तैयार की जा रही डायरेक्ट्री का काम सफलता पूर्वक संपन्न किया जा सके। इलाके में गरीब ब्राह्मण परिवारों की सूची भी बनाई जाएगी ताकि उनको जरूरी सहायता मुहैया करवाई जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर पंडित सतबीर शास्त्री, आदेश मनु शर्मा, चंद्र मोहन शर्मा, राजु शर्मा, प्रदीप शर्मा, राम निहाल शर्मा, राणा शर्मा, मलकीत ¨सह, मधु शर्मा, नरेश शर्मा, विजय टेक्स, लक्की शर्मा, केवल भारद्वाज, मोहित भारद्वाज, विनोद पंडित भी उपस्थित थे।