जीओजी की टीम को बांटे प्रशंसा पत्र
खुशहाली के राखे के रुप में काम कर रहे जीओजी को प्रशंसापत्र वितरित किए गए। ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)
खुशहाली के राखे के रुप में काम कर रहे जीओजी के पूर्व सैनिकों की टीम को 15 अगस्त को एसडीएम गोपाल सिंह द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया था। यह प्रमाणपत्र जीओजी तहसील मलोट के इंचार्ज हरप्रीत सिंह द्वारा गांव स्तर पर सेवा निभा रहे समूह जीओजी को उनको प्रमाणपत्र सौंपेगे।
जीओजी के इंजार्च ने बताया कि मलोट की जीओजी बहुत ही मेहनती है व जो भी टास्क दिया जाता है वह उसे पुरी तनदेही के साथ निभाते हैं। इस को देखते ही एसडीएम ने जीओजी की टीम को प्रशंसा पत्र दिए गए। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के मद्देनजर 15 अगस्त के दौरान एक सादा कार्यक्रम किया गया था। जिसके चलते उस समय प्रशंसा पत्र नहीं दिए गए थे। इस लिए यह प्रशंसा पत्र विभाग के अधिकारियों को सौंप दिए गए थे। जोकि अब टीम के अन्य सदस्यों को बांटे गए। इस मौके पर सुपरवाइजर गुरदीप सिंह व सरूप सिंह भी उपस्थित थे। -------------------- डाक्टरों को राखी बांध किया सम्मानित
संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब
कोरोना महामारी के दौरान डाक्टरों ने जो काम किया है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मरीजों को नई जिदगी देकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले डाक्टरों ने पिछले डेढ़ सालों में लोगों की जी जान से सेवा की है। रविवार को रक्षाबंधन पर सर्वहितकारी विद्या मंदिर के आचार्य दीदियों द्वारा शहर के उन डाक्टरों को राखी बांध कर उनकी लंबी आयु की कामना की जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।