Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुक्तसर: लोन के नाम पर रिश्तेदार ने महिला से की धोखाधड़ी, पहले डाले 6 लाख रुपये फिर निकाल लिए

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 04:03 PM (IST)

    श्री मुक्तसर साहिब में साइबर क्राइम पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सुमनदीप कौर ने आरोप लगाया कि निर्मल सिंह नामक एक रिश्तेदार ने लोन दिलाने के बहाने उसके खाते में छह लाख रुपये डलवाए और बाद में धोखे से निकाल लिए। सुमनदीप को पता चला कि ये पैसे फ्रॉड के थे।

    Hero Image
    ठगी के छह लाख महिला के खाते में डलवा निकाले। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। थाना साइबर क्राइम में महिला की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। शिकायत में सुमनदीप कौर वासी गांव झोरड़ ने बताया कि उसका गांव औलख में बुटीक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता ने बताया कि निर्मल सिंह उर्फ निंमा ज्ञानी वासी गांव भागीवांदर जिला बठिंडा जो उसका दूर का रिश्तेदार है, ने उसे कहा कि वह लोन करवाने का काम करता है और तुम्हारा भी लोन करवा दूंगा।

    गत 31 जनवरी को निर्मल सिंह उर्फ निंमा ज्ञानी उसके पास गांव औलख में आया व कहने लगा कि उसके रिश्तेदार ने बाहरले देश से उसे छह लाख रुपये भेजने है और यह पैसे उसने मेरे बैंक खाते में डलवाने है, बदले में वह मुझे लोन करवा देगा।

    पहले मैंने उसे मना कर दिया लेकिन रिश्तेदारी होने कारण व लोन लेने की खातिर वह उसकी बातों में आ गई और उसके साथ बैंक में चली गई, जहां उसका खाता है।

    जिसके बाद निर्मल सिंह ने किसी व्यक्ति को काल की जिसके बाद उसके खाते में छह लाख रुपये आ गए, जिसके बाद निर्मल सिंह ने उससे खाली चेक साइन करवा लिए व छह लाख रुपये निकलवाने लगा तो पहले तो पैसे नहीं निकले बाद में उसने तीन लाख रुपये का चेक भरकर तीन लाख रुपये निकलवा लिए व 2.99 लाख रुपये उसने अपने किसी जान पहचान वाले को ट्रांसफर कर दिए व चला गया।

    शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे बाद में पता चला कि उक्त छह लाख रुपये फ्रॉड के पैसे है। निर्मल सिंह ने उसे धोखे में रखकर उसके साथ ठगी की है। जिस पर पुलिस ने निर्मल सिंह उर्फ निंमा ज्ञानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी गिरफ्तारी बाकी है।