Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: मुक्तसर में हेरोइन की सप्लाई देने जा रहे बाप-बेटी गिरफ्तार

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 10:35 AM (IST)

    मुक्तसर में थाना सदर मलोट और सीआइए स्टाफ ने नशा तस्कर बाप-बेटी को 300 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। बलवंत सिंह और उसकी बेटी काजल रानी हेरोइन सप्लाई करते थे। पुलिस को सूचना मिलने पर टीम ने उन्हें रोका और तलाशी के दौरान 300 ग्राम हेरोइन बरामद की। जांच में पता चला कि उन्होंने ही हरीश कुमार को हेरोइन सप्लाई की थी जो पहले गिरफ्तार हो चुका है।

    Hero Image
    Punjab News: मुक्तसर में हेरोइन की सप्लाई देने जा रहे बाप-बेटी गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, मुक्तसर। थाना सदर मलोट और सीआइए स्टाफ ने नशा तस्कर बाप-बेटी को 300 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि एक दिन पहले 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए हरीश कुमार उर्फ खंडा निवासी मलोट को बाप-बेटी ने ही हेरोइन सप्लाई की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों की पहचान बलवंत सिंह उर्फ लधा और काजल रानी पुत्री बलवंत सिंह निवासी गांव चक बलोचा महालम, जिला फाजिल्का के रूप में हुई है।

    डीएसपीडी रमनप्रीत सिंह गिल ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि बाप-बेटी नशा सप्लाई करते हैं। पुलिस ने टीम का गठन कर मोटरसाइकिल सवार बाप-बेटी को रोका। तलाशी के दौरान उनसे 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।