Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muktsar Crime: युवक के पेट में भाला मार उतारा मौत के घाट, मामूली तकरार के बाद दिया वारदात को अंजाम

    मुक्तसर के संगतपुरा अबोहर रोड में मामूली तकरार के बाद निहंग सिंह ने युवक के पेट में बरछा (भाला) आर पार कर उतारा मौत के घाट। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया है। वारदात सरे बाजार दिनदहाड़े की गई है। मृतक की पहचान हैप्पी पुत्र महिंदर सिंह (24) निवासी संगत पुरा अबोहर रोड मुक्तसर के रूप में हुई है।

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Thu, 17 Aug 2023 06:01 PM (IST)
    Hero Image
    Muktsar Crime: युवक के पेट में भाला मार उतारा मौत के घाट, मामूली तकरार के बाद दिया वारदात को अंजाम

    मुक्तसर, जागरण संवाददाता। मुक्तसर के संगतपुरा अबोहर रोड में मामूली तकरार के बाद निहंग सिंह ने युवक की पेट में बरछा मार हत्या (Man killed by Spear in Stomach) कर दी। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया है। मृतक की पहचान हैप्पी पुत्र महिंदर सिंह (24) निवासी संगत पुरा अबोहर रोड के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर सूचना मिलने पर चौकी बस स्टैंड की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस ने निहंग सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। घटना वीरवार दोपहर करीब दो बजे की है।

    पहले भी हो चुका था झगड़ा

    भाई लवली ने बताया कि हैप्पी मुक्तसर में कपड़े की दुकान पर काम करता है। वीरवार को वह मोहल्ले में ही पास की दुकान से आलू खरीद कर लेकर आ रहा था। रास्ते में उसे मोहल्ले में ही रहने वाले निहंग सिंह ने रोक लिया और बिना वजह झगड़ा करने लगा। लवली ने बताया कि पहले भी दो बार निहंग सिंह उनके साथ झगड़ा कर चुका है।

    पेट में भाला मार किआ आर-पार

    आज हैप्पी ने उससे रोकने का कारण पूछा तो वह झगड़ने लगा। इस बीच उसने हैप्पी पर बरछे से दो वार किए। एक पेट के आर पार कर दिया और दूसरा छाती पर वार किया। चिल्लाने की आवाज सुनकर वव घर से दौड़ कर बाहर आए तो हैप्पी को घायल और निहंग को भागते हुए देखा। वह तुरंत हैप्पी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां उसकी मौत हो गई। मामले की पुलिस को शिकायत कर दी गई है।