मुक्तसर में दर्दनाक हादसा, स्कूटर और बाइक में जोरदार टक्कर; एक की मौत
श्री मुक्तसर साहिब में थाना सदर पुलिस ने एक बाइक और स्कूटर की टक्कर में स्कूटर सवार व्यक्ति की मौत के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रोंडावाला निवासी कुलविंदर कौर ने बताया कि हरजीत सिंह की बाइक ने उनके पति के स्कूटर को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब। थाना सदर की पुलिस ने एक बाइक व स्कूटर की में टक्कर से स्कूटर सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थाना सदर की पुलिस को दी शिकायत में कुलविंदर कौर निवासी रोंडावाला ने बताया कि 24 अगस्त की सुबह करीब आठ बजे वह अपने पति दलजीत सिंह व अपने बेटे के साथ स्कूटर पर सत्संग घर से घर आ रहे थे, तभी हरजीत सिंह वासी सोहनगढ़ रत्तेवाला जिला फिरोजपुर ने अपनी बाइक मेरे पति के स्कूटर में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मेरे पति की मौत हो गई। पुलिस ने हरजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।