Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muktasar News: आसमानी बिजली पड़ने से खेतों में बना कमरा ध्वस्त, मोटर भी जमींदोज, फसलें भी हुई खराब

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 02:22 PM (IST)

    दोदा के गांव कोठे ढिल्लवां में मंगलवार - बुधवार की मध्यरात्रि को पड़ी आसमानी बिजली से एक किसान के खेतों में ट्यूबवेल पर बना कमरा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। यही नहीं ट्यूबवेल का पांच सौ फुट गहरा बोर भी जमींदोज हो गया।

    Hero Image
    बिजली गिरने से खेतों में बना कमरा ध्वस्त, मोटर भी जमींदोज, फसलें भी हुई खराब

    दोदा, श्री मुक्तसर साहिब, संवाद सूत्र : दोदा के गांव कोठे ढिल्लवां में मंगलवार - बुधवार की मध्यरात्रि को पड़ी आसमानी बिजली से एक किसान के खेतों में ट्यूबवेल पर बना कमरा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। यही नहीं ट्यूबवेल का पांच सौ फुट गहरा बोर भी जमींदोज हो गया। किसान बेअंत सिंह पुत्र निरंजन सिंह ने बताया कि रात को उसके खेत पर पड़ी आसमानी बिजली से उसका चार-पांच लाख का नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं गिरी बिजली तो कहीं फसलें हुईं बर्बाद 

    इस बारे उसे तब पता चला जब वह दूसरे दिन सुबह खेतों में गया। उसने प्रशासन से मुआवजे की मांग भी की है। वहीं रात को चली तेज हवाओं और बारिश से गेहूं की फसल भी जमीन पर बिछ गई है। मौसम में आए इस बदलाव ने कई किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है। बेअंत सिंह जैसे कई किसान होंगे जिनकी फसलों का नुकसान हुआ होगा। कई खेतों में बिजली गिरी तो कई में तेज हवाओं और बारिश के कारण फसलें बिछ गई।

    किसानों ने की मुआवजे की मांग

    अब किसान करे भी तो क्या? लाखों के नुकसान के बाद वह सरकार से सर्फ मुआवजे की गुहार ही लगा सकते हैं।