Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muktasar News: अवैध कब्जे हटाने पहुंची नगर कौंसिल व ट्रैफिक पुलिस के साथ दुकानदारों ने की बहस

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sat, 20 May 2023 03:56 PM (IST)

    Muktasar News अवैध कब्जों को हटाते हुए टीम जब बैंक रोड पर एक दुकान के बाहर हद से बाहर लगे सामान को जब्त करने लगी तो दुकानदार ने उनके साथ बहसबाजी करनी ...और पढ़ें

    Hero Image
    अवैध कब्जे हटाने पहुंची नगर कौंसिल व ट्रैफिक पुलिस के साथ दुकानदारों ने की बहस

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब: मुक्तसर में लंबे समय से अवैध कब्जों को हटाने की चली आ रही मांग के चलते शनिवार को नगर कौंसिल और ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों से अवैध कब्जे हटाए गए। साथ ही कुछ दुकानदारों का सामान भी जब्त कर लिया गया। अवैध कब्जों को हटाते हुए टीम जब बैंक रोड पर एक दुकान के बाहर हद से बाहर लगे सामान को जब्त करने लगी तो दुकानदार ने उनके साथ बहसबाजी करनी शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान काफी हंगामा भी देखने को मिला। नगर कौंसिल के कर्मचारियों और दुकानदारों में कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण भी देखने को मिला। लेकिन कर्मचारियों ने किसी की ना सुनते हुए सामान को जब्त कर एक ट्रैक्टर ट्राली में डालकर नगर कौंसिल दफ्तर में ले गए। गौरतलब है कि मुक्तसर में विभिन्न मार्गों पर दुकानदारों की ओर से अपनी हद से बाहर तक सड़क के बीच में सामान लगा रखा है।

    जैसे कि बैंक रोड, रेलवे रोड, सदर बाजार, कोटकपूरा रोड, बठिंडा रोड, मलोट रोड के अलावा भी अन्यों स्थानों पर लोगों ने काफी बाहर तक संभाल लगा रखा है। इस कारण सड़कों का आकार कम हो गया है और आए दिन यातायात में विघ्न पड़ रहा है। लोग जाम में फस रहे हैं। राहगीरों की ओर से की गई काफी शिकायतों के बाद नगर कौंसिल और ट्रैफिक पुलिस की टीम की ओर से डीसी विनीत कुमार और एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल के निर्देशों पर शहर में विभिन्न स्थानों से अवैध कब्जे हटाए गए।

    नगर कौंसिल व ट्रैफिक को एक साथ आता देख कई दुकानदारों ने खुद ही हटा लिया सामान

    अवैध कब्जों को हटाने के लिए नगर कौंसिल और ट्रैफिक पुलिस की टीम को आता देख अधिकतर दुकानदारों ने खुद सामान को हटा लिया गया। हालांकि आज की कार्रवाई के बाद अगर नगर कौंसिल व ट्रैफिक पुलिस शांत हो जाती है तो फिर से लोग अवैध कब्जे करने शुरू कर देंगे। अवैध कब्जे हटाने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी तो ही कुछ सुधार देखने को मिल सकता है।

    निरंतर जारी रहेगा अभियान - ट्रैफिक इंचार्ज

    ट्रैफिक इंचार्ज महेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को नगर कौंसिल की टीम के साथ कोटकपूरा रोड से अवैध कब्जे हटाने की शुरुआत की गई। जोकि बैंक रोड तक यह अभियान चलाया गया। इस दौरान काफी दुकानदारों का सामान जब्त किया गया है।

    बहुत सारे दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई है कि अगर दोबारा से उन्होंने अपनी हद से बाहर सामान लगाया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध कब्जों को हटाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि समान अपनी हद में लगाएं,ताकि शहर में जाम की स्थिति ना बने।