संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा: क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। बीती रात शुक्रवार को गांव मधीर के खेतों से चोर चार ट्रांसफार्मर चोरी करके फरार हो गए। किसानों ने पुलिस को शिकायत कर दी है। यह ट्रांसफार्मर किसान गावा सिंह पुत्र कपूर सिंह,भगवान सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह, बलवंत सिंह पुत्र गुलजार सिंह व परमजीत सिंह पुत्र रणदीर सिंह के खेतों में लगे हुए थे। किसानों ने बताया कि वह सुबह जब खेतों में आए तो उन्होंने देखा कि खेतों से ट्रांसफार्मर गायब थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय है। आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं।

आए दिन हो रही चोरी की वारदातें

आए दिन खेतों से ट्रांसफार्मर से तांबा, बिजली की तारें, ट्यूबवेल की मोटरें चोरी हो रही हैं। लेकिन प्रशासन चोरों पर नकेल नहीं कस रहे। यही कारण है कि चोर बिना किसी खौफ के चोरी की वारदातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को सख्ती करने की आवश्यकता है। चोरों को ट्रेस कर उन्हें जल्द काबू करना चाहिए।

लोगों ने अपील की ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले चोरों को जल्द गिरफ्तार‍ किया जाए 

हालात यह बन चुके हैं कि लुटेरे घरों तक लोगों को लूटने के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने अपील की है कि ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले चोरों को जल्द ट्रेस कर गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि इन ट्रांसफार्मरों से ही ट्यूबवेल चल रहे थे। अब खेतों में अगर पानी लगाना होगा तो वह कैसे लगाएंगे। उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Edited By: Himani Sharma