Muktasar Drugs Cases: 180 प्रतिबंधित गोलियों के साथ एक काबू, एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
पंजाब के मुक्तसर में 180 प्रतिबंधित गोलियों के साथ पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान सतिंदरपाल सिंह लक्की के रूप में हुई है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब: थाना सिटी पुलिस ने 180 प्रतिबंधित गोलियों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एएसआइ सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान अबोहर रोड बाइपास को जा रहे थे कि यहां एक युवक कच्चे रास्ते पर पैदल ही आ रहा था। जोकि पुलिस टीम को देख कर पीछे की तरफ भागने का प्रयास करने लगा।
संदेह पड़ने पर काबू कर तलाशी ली तो इससे 180 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुईं। आरोपित की पहचान सतिंदरपाल सिंह लक्की पुत्र राजपाल सिंह निवासी भुल्लर कालोनी के रूप में हुई है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
वहींं दूसरे मामले में चंडीगढ़ से लाकर बेच रहा था शराब, पुलिस ने एक व्यक्ति को किया काबू
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब: थाना सिटी पुलिस ने सात बोतलें शराब ठेका देसी मार्का के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हवलदार सुंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि धर्मवीर सोनी पुत्र शाम लाल चंडीगढ़ से सस्ते रेट पर शराब लाकर कच्चा उदेयकरण रोड व आसपास के क्षेत्र में महंगे दाम पर शराब बेचता है।
आज भी अपने घर के बाहर प्लास्टिक के थैले में शराब रख कर ग्राहकों को बेच रहा है। उन्होंने पुलिस टीम के साथ धर्मवीर के घर पर दबिश देकर उसे रंगे हत्थी गिरफ्तार कर उससे सात बोतलें शराब ठेका देसी मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।